
करनाल के निशांत पहुंचे ओलंपिक क्वालीफायर सेमीफाइनल में, सीएम ने ट्वीट कर दी बधाई
टीम एक्शन इंडिया
राजकुमार प्रिंस
करनाल। ओलिंपिक क्वालिफायर्स के सेमीफाइनल में पहुंचकर ओलिंपिक गेम्स में एंट्री करने वाले करनाल के मुक्केबाज निशांत देव को सीएम नायब सिंह सैनी ने ट्वीट करके बधाई दी है। निशांत देव ने बैंकॉक में मुक्केबाजी में अपने जौहर दिखाए थे और पेरिस में होने वाले गेम्स का कोटा हासिल करने वाले पहले भारतीय पुरुष मुक्केबाज बने। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने ट्विटर एक्स हेंडल पर लिखा है कि हरियाणा के लाडले बेटे करनाल निवासी निशांत देव (71 किलोग्राम) मुक्केबाजी ओलंपिक क्वालिफायर के सेमीफाइनल में पहुंचकर पेरिस खेलों के लिए कोटा हासिल करने वाले पहले भारतीय पुरुष मुक्केबाज बन गए।
इस उपलब्धि के लिए उन्हें ढेर सारी बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं। हमें पूर्ण विश्वास है कि आप ओलंपिक में गोल्ड लाकर हमें गौरवान्वित करेंगे। निशांत देव वर्ल्ड चैम्पियनशिप के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट रहे चुके है। पिछले क्वालिफायर्स में मामूली अंतर से कोटा हासिल करने में चूक गए थे, लेकिन इस बार इन्होंने आक्रामक रणनीति अपनाई और अपने प्रतिद्वंदी पर हावी दिखाई दिए। इन्होंने 71 किलोग्राम भार वर्ग में क्वार्टर फाइनल में मोल्दोवा के वासिल सबोटारी को 5-0 से हराया। आपको बता दें कि इस कैटेगरी में 5 कोटा दांव पर लगे थे और भारत ने मुक्केबाजी में ओलंपिक के लिए चौथा कोटा अपने नाम कर लिया।
अगर निशांत के गेम की बात की जाए तो इन्होंने ओलंपिक के लिए खूब मेहनत की है। जिस तरह से इन्होंने अपने प्रतिद्वंदी पर वार पर वार किएए वह देखकर दर्शक भी हैरान रह गए थे। हालांकि दूसरे राउंड में उनके प्रतिद्वंदी ने निशांत पर हावी होने का प्रयास किया, लेकिन निशांत ने उसको कामयाब ही नहीं होने दिया। देव की सबसे बड़ी उपलब्धि 2021 में एलीट वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के दौरान आई, जहां उन्होंने अपना डेब्यू किया।




