हिंदी वाद प्रतिवाद प्रतियोगिता का किया आयोजन
टीम एक्शन इंडिया
राई: मोतीलाल नेहरु खेल स्कूल राई में चार दिवसीय अन्त: सदनीय प्रतियोगिता के दुसरे क्रम में स्कूल के पूर्व प्रधानचार्य कैप्टेन विनय वर्मा द्वारा स्कूल को सबसे लम्बे समय तक सेवाए देने की याद में वरिष्ट छात्रों के बीच हिंदी विषय में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता का मुख्य बिंदु ह्लआवाशीय विधालय चहुमुखी विकास के लिए आवश्यकह्व नजर आया ।
वरिष्ठ वर्ग से 11वी व 12 वी कक्षा के बच्चों ने हिस्सा लिया । पक्ष में विचार प्रस्तुत करते हुए वक्ताओं ने आवासीय विद्यालय को जीवन के सर्वांगीन विकास हेतु अति आवश्यक बतलाया वहीँ विपक्षी वक्ताओं के द्वारा माता -पिता एवं परिवार से अलग होकर भविष्य और संस्कारों को अशंभव करार दिया गया ।
प्रधानचार्य व निदेशक कर्नल अशोक मोर ने खेल स्कूल राई के पूर्व प्रधानचार्य की भूरी -भूरी प्रसंशा करते हुए कहा की कैप्टेन वर्मा जी के समय में खेल स्कूल में सबसे ज्यादा इमारते और ग्राउंड्स तयार किये गए थे । प्रतियोगिता में आस्था ने प्रथम, मानसी ने दूसरा और किरण ने तीसरा स्थान प्राप्त किया वहीं रिंकू व मार्तंड को सान्तवना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।इस प्रतियोगिता में अपने तर्क के दम पर इंद्रा सदन प्रथम स्थान पर जबकि सूर्य सदन दुसरे स्थान पर रहा।