ईपीएफ के विषय में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
लिहांटू
रामपुर बुशहर: एसजेवीएन लिमिटेड का नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन हमेशा से ही अपने अनुबंध कर्मचारियों के बेहतर भविष्य व सौहार्दपूर्वक वातावरण देने का हर संभव प्रयास करती आ रही है। इसी दिशा में निगम ने हमेशा से ही कई सकारात्मक कदम उठाये है।
इसी कड़ी में गत दिवस को ईपीएफ ओ से ईपीएफ कमिश्नर राकेश कुमार द्वारा अनुबंध कर्मचारियों के लिए ईपीएफ के विषय में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यकारी निदेशक/परियोजना प्रमुख मनोज कुमार के दिशा-निदेर्शों के अनुसार एवं कॉन्ट्रैक्ट कमियों के प्रति सौहार्द व उनके कल्याण को हमेशा अग्रणीय रखने की दिशा में इस ईपीएफ ओ जागरूकता-कार्यक्रम को आयोजित किया गया।
परियोजना पधारने पर कमिश्नर राकेश कुमार का हिमाचल परंपरा के अनुसार स्वागत-सत्कार किया गया। इस कार्यक्रम मे समस्त कम्प्लायंस, ईपीएफ एक्ट के नियम, ड़ूस एंड डोन्ट्स के ऊपर विस्तृत जानकारी साझा की गयी। इस मौके पर उपस्थित ईपीएफ ओ के ओर से ईपीएफ ओ कमिश्नर राकेश कुमार, दीपक कुमार, इन्फ ोर्समेंट आॅफि सर, जानकी नंदन कश्यप, इन्फ ोर्समेंट आॅफि सर व सरोजए पीआरओ उपस्थित रहे।
दीपक कुमार ने भी सभी कर्मचारियों को ईपीएफ एक्ट के नियमों से अवगत करवाया और ये बताया कि किस तरह से इनकी अनुपालना करके ईपीएफ के पैसों को निकाला जा सकता है। कब व किस स्थिति में पैसों को निकालना है इस विषय में भी उन्होने यह जानकारी भी साझा की।
एसमएल-19