हरियाणा

नव निर्वाचित सांसद सतपाल ने जताया मतदाताओं का आभार

टीम एक्शन इंडिया
सोनीपत : सांसद सतपाल ब्रह्मचारी वीरवार सुबह कांग्रेस पार्टी के मुख्य चुनावी कार्यालय पालकी बैंक्वेट में पहुंचे जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम जाना और चुनाव में सहयोग के लिए सबका धन्यवाद किया। इस अवसर पर सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सांसद का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया और लड्डू बांटकर जीत का जश्न मनाया।

सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि उनकी जीत सारी 36 बिरादरी और समाज के सभी वर्गों की जीत है। वो अपनी जीत का श्रेय पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सांसद राहुल गाँधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान और सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा सहित सभी स्थानीय विधायकों और नेताओं को देते है। साथ ही वो सोनीपत लोकसभा के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं का विशेष तौर से धन्यवाद करते हैं जिन्होने बेहद कम समय में दिन रात चुनाव प्रचार कर पार्टी को विजय दिलाई।

वो अपनी जीत पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को समर्पित करते हैं। साथ ही शहरवासियों को भरोसा दिलाते हैं कि वो आम जन की सेवा के लिए सदैव उपलब्ध रहेंगे। सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि वो सोनीपत के विकास के लिए देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा में बतौर सांसद क्षेत्र की आवाज मजबूती से बुलंद करेंगे।

सोनीपत से अपराधियों का सफाया और बेरोजगारी दूर करना उनकी प्राथमिकता में रहेगा। दिल्ली से सोनीपत तक मेट्रो लाइन का विस्तार और बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के लिए ट्रामा सेंटर बनवाना उनका मुख्य लक्ष्य रहेगा। सोनीपत को विकास पथ पर आगे बढ़ाना उनका एकमात्र लक्ष्य है। सोनीपत लोकसभा के मतदाताओं ने उन पर जो भरोसा जताया है वो उन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button