विकास कार्य: सनपेड़ा रोड रिपेयरिंग का काम शुरू
टीम एक्शन इंडिया
गन्नौर: पिछले कई वर्षों से जर्जर अवस्था में पड़े सनपेड़ा रोड की रिपेयरिंग का कार्य आखिरकार शुरू कर दिया गया है। जीटी रोड से रामनगर वाया सनपेड़ा सड़क मार्ग पर 3 करोड़ 30 लाख रुपये खर्च किए जाने है। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क की रिपेयरिंग का टेंडर भी लगा दिया गया था।
अब सड़कों की रिपेयरिंग का काम शुरू किया जाएगा। जिससे ग्रामीणों के साथ-साथ यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को राहत मिलेगी। गुरुवार को गांव के सरपंच प्रदीप ढाका ने संजय, सुरेंद्र रोहिल्ला, डा. जितेंद्र, सोनू, संदीप, कर्मजीत, करतार सिंह के सहयोग से नारियल तोड़ कर सड़क रिपेयरिंग के कार्य का शुभारंभ किया। जीटी रोड से लेकर गांव सनपेड़ा व रामनगर तक की करीब 6 किलोमीटर सड़क की हालत बहुत ही जर्जर है।
कई जगह पर तो तीन-चार फुट गहरे गड्ढे हैं, जिस कारण सड़क मार्ग पर वाहन चालकों को वहां से गुजरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सड़क इतनी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है कि वाहनों को रेंग-रेंग कर चलना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस रोड पर रामनगर तक करीब 70 से 80 फैक्ट्रियां लगी हुई है। जिनमें सामान लाने व ले जाने में ट्रक चालकों को बहुत ही दिक्कत आ रही है।
बरसात के मौसम में तो सड़क मार्ग पर बने गड्ढों में पानी भर जाता है। जिस कारण वहां से गुजरने पर कई वाहन चालक गिर कर चोटिल भी हो चुके थे।
आचार संहिता के कारण अटक गया था काम
कई वर्षों से सनपेड़ा सड़क की हालत दयनीय है। दो महीने पहले सरकार द्वारा निर्माण की स्वीकृति दी गई जिसके बाद विभाग द्वारा टेंडर लगा दिया गया था। इस बीच आचार संहिता की वजह से काम अटक गया था। जिसे अब शुरू कर दिया गया है।