सभी पैंडिंग प्रार्थना पत्रों का करें अतिशीघ्र निपटान : अखिल पिलानी
टीम एक्शन इंडिया
राजकुमार प्रिंस
करनाल। अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी की अध्यक्षता में वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त ने बैठक में जिला के सभी बैंको की उपलब्धियों की समीक्षा की व आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने सभी बैंको को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अन्त्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत प्राप्त सभी पैंडिंग प्रार्थना पत्रों का निपटान अतिशीघ्र करें और पोर्टल पर अपडेट करवाएं। उन्होंने डीसीओ को निर्देश दिए कि वह अपने अधीन समस्त बैंक शाखाओं को निर्देश देकर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत प्राप्त सभी पैंडिंग प्रार्थना पत्रों का निपटान अतिशीघ्र करवाएं और पोर्टल पर अपडेट करवाएं। पीएम स्वनिधि, प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई एक ऐसी योजना है जिसका उद्देश्य रेहड़ी, ठेले वालों को 10 हजार से 50 हजार रुपए तक का ऋण दिया जाता है।
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि प्रधान मंत्री विश्वकर्मा पोर्टल पर आये लाभार्थियों के प्रार्थना पत्रों को जल्द वेरीफाई करवाएं। अग्रणी जिला प्रबंधक सुशील कुमार हन्दुजा ने बैठक में सभी बैंक अधिकारियों को सुझाव देते हुए कहा कि बिना वजह ऋण आवेदन पत्र को लंबित न करें, इससे बैंक की छवि खराब होती है।