
कुमारी शैलजा 36 बिरादरी की लोकप्रिय नेता: पंवार
टीम एक्शन इंडिया
पानीपत/कमाल हुसैन
भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव, हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, उत्तराखण्ड प्रभारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री एव कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्य को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस घोषणा पत्र कमेटी के सदस्य ओमवीर सिंह पंवार न उनके नई दिल्ली स्थित निवास पर साथियो के साथ पहुचकर सिरसा लोकसभा से प्रचंड जीत के साथ सांसद निर्वाचित होने पर बधाई दी ।
कांग्रेस ओमवीर सिंह पंवार ने कहा कि सिरसा पर प्रचंड जीत सिरसा संसदीय क्षेत्र के लोगो की जीत के साथ ही प्रदेश में कांग्रेस की अभूपुर्व जीत प्रदेश के लोगो की जीत है । पवार ने कहा कि प्रदेश की दस साल से झूठे की राजनीति करने वाली भाजपा को नकार दिया ।कांग्रेस नेता ओमवीर सिंह पंवार ने दावा किया कि आने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस भाजपा को हरियाणा की सत्ता से बाहर का रास्ता दिखायेगी क्योकि झूठ के ज्यादा पैर नही होते ।
उन्होंने कहा जननायक राहुल गांधी ने देश मे दो पदयात्राये की ओर उन यात्राओं का असर इस चुनाव में दिखाई दिया यानि जनता ने राहुल गांधी की बात को सुना और उसपर भरपूर अमल किया और कांग्रेस ने जो गारंटिया दी उनपर भरोसा जताया । पवार ने की देश व प्रदेश की जनता भाजपा के झूठ से परेशान हो चुकी है जिस तरह से प्रदेश ने लोकसभा चुनाव में भाजपा को आईना दिखाया है विधानसभा चुनाव भाजपा पूरी तरह से सफाई के साथ सूपड़ा साफ होना तय है प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ कांग्रेस आ रही है ।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता कुणाल छौक्कर, वीरेंद्र चौधरी, अमरपाल तोमर, देवेंद्र कादियान, प्रमोद तोमर, पुरुषोत्तम पवार, राजेन्द्र कुमार , लोकेश दहिया, अरविंद पवार, भानू तोमर आदि मुख्यरूप से उपस्थित थे ।