गाँव गाँव जाकर पौधे लगाने की मुहिम को किया शुरू-डॉ नवीन नैन भालसी
पानीपत /कमाल हुसैन आॅल इंडिया शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के हरियाणा प्रतिनिधि डॉ नवीन नैन भालसी ने गाँव थिराना में जाकर गाँव के युवाओं के साथ मिलकर पौधारोपण किया। इस दौरान डॉ नवीन नैन भालसी ने बताया कि हमने यह मुहिम अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस से जिÞला पानीपत के अतिरिक्त उपायुक्त डॉ पंकज जी के साथ मिलकर शुरूआत की थी,उसी के तहत हमने अब गाँव गाँव जाकर पौधे बाँटने व पौधारोपण अभियान शुरू कर दिया है।
आज ग्लोबल वार्मिंग की वजय से तापमान 50-55 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया है जिससे जनजीवन के साथ पशुओं व हर जीव पर बहुत मार पड़ रही है,इसी को ठीक करने के लिए हर मनुष्य को जो सामाजिक जीवन जीने का काम करता है प्रण लेना चाहिए कि 10-10 पौधे लगाने का काम करेंगे।
हर गाँव गाँव जाकर हम पौधारोपण का अभियान शुरू किया हुआ है अगर किसी भी साथी को पौधे लगाने की जरूरत हो तो हमसे संपर्क करे। इस दौरान डॉ नवीन नैन भालसी ने सभी गाँवों में रहने वाले युवा साथियों से आह्वान किया है कि सभी साथी आगे बढ़ कर पौधारोपण की तरफ बड़े जिससे हम ग्लोबल वार्मिंग को कम कर सके व जनजातियों के साथ साथ जनजीवन को बचा सके।
इस दौरान सोहन लाल,दीपक खसबर,नरेन्द्र देशवाल,धीरज देशवाल,राजेश, बिजेन्दर प्रजापत,मनोज वर्मा,सोनू टुर्ण,नीरज,अजय कश्यप,राहुल,दिलावर चौहान,दीपक सोनी,विक्रम,सुनील,राकेश ,प्राचीश,लक्की वर्मा आदि मौजूद रहे।