सावधान, व्हाट्सएप के जरिए चल रहा: पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी
टीम एक्शन इंडिया
फतेहाबाद: पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने कहा कि साइबर ठगों ने अब सोशल मीडिया के जरिये ठगी शुरू कर दी है। ठग खुद के नंबर पर दूसरे की व्हाट्सएप डीपी लगाकर संबंधित के परिचितों से पैसे मांग रहे हैं। सिर्फ डीपी देखकर कई बार परिचित इन ठगों के झांसे में आ रहे हैं और राशि ट्रांसफर भी कर देते हैं, इसलिए लोगों का सतर्क रहने की जरूरत है।
वे रविवार को स्थानीय पुलिस की ओर से चलाए गए विशेष जागरुकता अभियान में बोल रहे थे। एसपी ने बताया कि साइबर अपराधी इंटरनेट की दुनिया में सक्रिय रहते हैं। वे लगातार नए मौकों की तलाश में रहते हैं।
व्हाट्सएप के जरिए कई बार व्हाट्सएप पर आपके परिचित की तस्वीर लगा कर, साइबर अपराधी आपको मैसेज भेजते हैं और यह बताते हैं कि वह किसी जरूरी मीटिंग में है और कुछ पैसे की जरूरत है,क्योंकि वह मीटिंग में बात नहीं कर पायेगा, इसलिए उनके अकाउंट में ही पैसे भेजे। इस दौरान वे यह भी बताते हैं कि यह नंबर भी उन्हीं का है।
चूंकि प्रोफाइल फोटो में आपके परिचित की तस्वीर रहती है तो आप आनन-फानन में पैसे डाल देते हैं। ऐसे में आपके किसी परिचित का प्रोफाइल फोटो लगाकर अगर आपसे कोई पैसों की डिमांड करता है तो आप तुरन्त सतर्क हो जाइए क्योंकि कोई भी व्यक्ति संकट के समय मैसेज भेज कर मदद नहीं मागेगा।