नालों की सफाई न होने से जाम पड़े है नाले: शर्मा
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कई ऐसे नाले है, जिनकी सफाई न होने की वजह से नालियां भी जाम हो जाती है और नालियों का गंदा पानी लोगों के घरों तक पहुंच जाता है। इसलिए सरकार को समय से नालों की सफाई करवानी चाहिए। जागरूक उपभोक्ता मंच के महामंत्री सत्यपाल शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा नालों की सफाई का दावा प्रत्येक वर्ष किया जाता है, मगर सच्चाई इसके विपरीत होती है।
शालीमार बाग वार्ड नम्बर-56 में स्वीमिंंग पुल के सामने खुला नाला जो गंदगी से भरा हुआ है। सत्यपाल शर्मा ने आगे बताया कि इस नाले की सफाई पिछले कई महिनों से नहीं हुई है। निगम अधिकारियों का कहना है कि यह पीडब्ल्यूडी के अधिकार क्षेत्र में आता है।
आस-पास के क्षेत्रों में गंदगी होने की वजह से लोगों का निकलना दूभर हो गया है। उन्होंने संबंधित विभाग से मांग की है कि इस समस्या का समाधान प्रशासन जल्द से जल्द करें, ताकि स्वीमिंग पुल के पास के नालों और क्षेत्र के नालों की सफाई हो सके।