अमरनाथ के लिए खाद्य सामाग्री से भरा ट्रकों का जत्था हुआ रवाना
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: श्री अमरनाथ जी में होने वाले 26वें विशाल भंडारे को लेकर करोल बाग फैज रोड़ स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से त्रिनेत्र सेवक समिति की ओर से खाद्य सामग्री और सेवादार का जत्था रवाना किया गया। जत्थे को रवाना करने से पहले बाबा बर्फानी और हर हर महादेव के का जयघोष के साथ ही पूजन-अर्चना की गई।
इस अवसर पर समिति के प्रधान अनिल सिंघल ने हरी झंडी दिखाकर गाजे बाजे के साथ खाद्य सामाग्री से भरे ट्रक को रवाना किया गया। त्रिनेत्र सेवक समिति की ओर से अमरनाथ की यात्रा के दौरान आने-जाने वाले शिव भक्तों के लिए 26वां विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
जिसके लिए करोल बाग फैज रोड़ स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से राशन सामग्री से भरे ट्रकों का पहला जत्था रवाना हुआ। समिति दल के प्रधान अनिल सिंघल, महामंत्री अशोक शर्मा, कोषाध्यक्ष पवन बंसल, वरिष्ठ उप प्रधान हरीश नागपाल ने बताया की शिव बाबा की अपार कृपा से और आर्शिवाद से बालटाल के रास्ते पर 26वां विशाल लंगर लगाया जा रहा है। लंगर के लिए राशन और अन्य समान लेकर पहला जत्था रवाना किया गया है।
वहीं समिति के कोषाध्यक्ष पवन बंसल ने बताया कि हमारी समिति पिछले 25 सालों से निरंतर बाबा की सेवा में अमरनाथ जी में विशाल भंडारे का आयोजन करवाते आ रहे है, जहां पर रोजाना लगभग दो हजार से लेकर तीन हजार लोगों को भोजन परोसा जा रहा है और इस बार 26वां विशाल भंडारे का अयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए आज खाद्य-सामाग्री व राशन से भरे दो ट्रकों को हरी झंडी दिखाई गई है।