391.99 हेक्टेयर क्षेत्रफल भूमि होगी सिंचाई योग्य
टीम एक्शन इंडिया/गोहर
गोहर: हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना के दूसरे चरण में परियोजना के उप परियोजना निदेशक डॉ रविंद्र सिंह चौहान व बलजीत सिंह संधू वरिष्ठ सलाहकार खंड परियोजना प्रबंधक इकाई गोहर में चल रही सब मॉडल परियोजनाओं का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि जिला परियोजना प्रबंधन इकाई मंडी में चार खण्ड परियोजना प्रबंधन इकाई अर्थात मंडी, गोहर, सरकाघाट और कुल्लू के तहत 86 साइटों पर काम किया जा रहा है, जिसमे से खण्ड परियोजना प्रबंधन इकाई गोहर के अंतर्गत 18 उप परियोजनाएं हैं और इसके अंतर्गत 391.99 हेक्टेयर क्षेत्रफ ल आता है।
सबसे पहले उन्होंने मॉडल सब परियोजना गधिमण-मझोठी में बनी कुहल के कार्य की गुणवता को जांचा तथा कुहल के हेड वियर से लेकर अंतिम तक निरीक्षण किया व निरीक्षण के दौरान डा. रविंद्र चौहान ने खंड परियोजना प्रबंधक इकाई गोहर व ठेकेदार को निर्माण कार्य को गुणवत्ता पूर्वक अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए द्य उप परियोजना का मेटिरियल एट साइट रजिस्टर तथा साईट आॅर्डर बुक रजिस्टर को भी मौके पर जांचा गया तथा जिला परियोजना प्रबंधक मंडी को निर्देश दिए की 15 दिनों के भीतर शेष बचे
कार्य को पूरा करें ताकि किसानों को समय पर सिंचाई की सुविधा मिल सके और साथ मे किए गए कार्य की गुणवता की प्रशंसा की, इस मौके पर उपस्थित कृषि विकास संघ के प्रधान चेत राम व उनके सभी सदस्यों से विस्तार से चर्चा की गई जिसमे उन्होंने किसानों से आह्वान किया फ सल विविधीकरण को अपनाए तथा उन फसल को बेचने के लिए अन्य बाजार ढूढने की सलाह दी गई जिससे किसानों को फ सल का सही मूल्य मिल सके।