
समाधान शिविरों के प्रति लोगों का बढ़ रहा है विश्वास
टीम एक्शन इंडिया
सोनीपत: आम जन से जुड़ी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जिला व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर प्रतिदिन आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में प्रशासन द्वारा आमजन की सभी प्रकार की समस्याओं का मौके पर ही निवारण किया जा रहा है। प्रदेश सरकार की यह समाधान शिविर योजना आमजन हित में अनूठी पहल सिद्ध हो रही है। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जिला स्तर पर लघु सचिवालय के तृतीय तल पर प्रतिदिन प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में उपमंडल स्तर पर भी प्रतिदिन इस समय अवधि के दौरान समाधान शिविर आयोजित हो रहे हैं।
बुधवार को समाधान शिविर के दौरान निगमायुक्त विश्राम मीणा ने लोगों की समस्याएं सुनते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस भी विभाग को जो सभी शिकायत भेजी जाए उसका तुरंत प्रभाव से निवारण करें ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न आए।
इन समाधान शिविरों में ज्यादातर फैमिली आईडी, प्रॉपर्टी आईडी, राजस्व विभाग सहित बिजली विभाग की समस्याएं आ रही हैं, जिनका संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा मौके पर ही निवारण किया जा रहा है। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी ने कहा कि परिवार पहचान पत्र में जन्म तिथि, नाम आदि का सत्यापन, वैवाहिक स्थिति सत्यापन, व्यवसाय, डुप्लीकेट मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट, जाति वेरिफिकेशन, फैमिली आईडी करेक्शन, वेरिफिकेशन जैसी दिक्कतों का समाधान करने के लिए शहरी व ग्रामीण स्तर पर 21 जून तक विशेष कैंप आयोजित किए जा रहे है।