महेंद्र कादियान ने उठाया ग्रामीण जनता को निशुल्क गंगा स्नान करने का बीड़ा
टीम एक्शन इंडिया
पानीपत/कमाल हुसैन
पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेंद्र सिंह कादियान नेता होने के साथ ही समाजसेवी भी हैं। धार्मिक होने के साथ-साथ वे समाजसेवी कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए वे हमेशा कुछ ना कुछ नया करने की सोच रखते हैं।
इसी सोच के चलते इस बार उन्होंने विधानसभा के लोगों को बस से हरिद्वार ले जाकर निशुल्क गंगा स्नान कराने का बीड़ा उठाया है। इस कार्य की शुरूआत उन्होंने गंगा दशहरा के पावन दिन से की। अब तक विधानसभा क्षेत्र के 300 लोग गंगा स्नान कर चुके हैं। कादियान का कहना है कि यह सेवा फिलहाल जारी रहेगी। पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र स्थित उनके गांव सिवाह से यह बस सेवा शुरू की गई है।
बस सुबह 8 से 8.30 बजे तक यहां से हरिद्वार के लिए निकलती है और अगले दिन वापस आती है। इस दौरान हरिद्वार में रात्रि में धर्मशाला में रुकने और खान-पान की व्यवस्था भी निशुल्क की गई है।
विधानसभा क्षेत्र का जो भी व्यक्ति हरिद्वार में गंगा स्नान करने का इच्छुक हो, वह गंगा स्नान कर सकता है। कादियान का कहना है कि यदि ईश्वर ने चाहा तो वे हर साल जनता की सेवा के लिए ऐसे कार्य करते रहेंगे। गंगा स्नान करने वाले लोगों ने महेंद्र सिंह कादियान के इस कदम की भूरि-भूरि प्रशंसा की है।