बालक-बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए
टीम एक्शन इंडिया
राजकुमार प्रिंस
करनाल। आर्य समाज घोघड़ीपुर के तत्वाधान में 7 दिवसीय आर्य वीर एवं वीरांगना दल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बालक व बालिकाओं को 17 से 23 जून तक शिविर में योगासन, प्राणायाम, जुडो कराटे, लाठी प्रशिक्षण, वैदिक मान्यताएं एवं चरित्र निर्माण के साथ-साथ देशभक्ति व माता पिता तथा समाज सेवा की शिक्षा दी जा रही है।
शिविर में बड़ी संख्या में गांव के लडके-लड़कियां भाग लेकर प्रशिक्षण ले रहे हंै। इस मौके पर शिविर संयोजक भोपाल सिंह आर्य ने बताया कि हरियाणा में विभिन्न जगहों पर आर्य वीर एवं वीरांगना दल प्रशिक्षण शिविर लगाए जा रहे है। आज बच्चों को नैतिक शिक्षा नहीं मिल रही।
बच्चे नशे की ओर जा रहे है। आर्य समाज के शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को शारीरिक शिक्षा देने के साथ नैतिक शिक्षा देना है, ताकि बच्चे समाज व देश के प्रति अपने कर्तव्य को समझ सके। शिक्षक आर्य मित्र ने कहा कि आज के बच्चों में संस्कारों की कमी है, जिस कारण बच्चे अपने माता-पिता का कहना तक नहीं मानते और गलत दिशा की ओर बढ़ जाते हैं।
आर्य समाज द्वारा प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से बालक व बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के साथ-साथ देशभक्ति और माता पिता की सेवा करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। शिविर में बालक-बालिकाओं को शस्त्र चलाने भी सिखाया जा रहा है।
इस अवसर पर प्रधान बलविन्द्र आर्य, मंत्री ओमप्रकाश आर्य, कोषाध्यक्ष बलराज मान, शिविर संयोजक भोपाल सिंह आर्य, शिविर सहयोगी महिन्द्र आर्य, राजेंद्र आर्य, जितेंद्र मान, सचिन आर्य, आर्य मित्र सहित आदि उपस्थित रहे।