
जहांगीरपुरी रोड़ पर गंदगी से लोग परेशान: राघव
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कई मेन रोड़ो पर सफाई न होने की वजह से वहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन प्रशासन इन समस्याओं पर ध्यान नहीं देता है। कुछ ऐसा ही मामला जहांगीरपुरी मेन रोड़ जो कि ए ब्लॉक के पास का है, जहां पर ए ब्लॉक चौक के पास ही गंदगी का मौहाल है, चौक पर ही कूडेÞ का ढ़ेर देखा जा सकता है, जहां पर आवारा पशुओं का भी जमावड़ा है।
इस समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए समाजसेवी भारत सिंह राघव ने कहा कि जहांगीरपुरी मेन रोड़ ए ब्लॉक के पास कूडेÞ का ढेÞर होना कई बिमारियों को दावत दे रहा है, यहां से बहुताय की संख्या में लोग निकलते है और गंदगी होने की वजह से उन्हें मुंह पर रूमाल रखकर ही निकलना पड़ता है।
भारत सिंह राघव ने बताया कि प्रशासन को समस्या पर ध्यान देना चाहिए, ताकि यहां से गुजरने वाले लोगों को परेशान न होना पडेÞ। उन्होंने आगे बताया कि यहां पर जो आवारा पशु है, वह किसके है, इस पर संबंधित विभाग को करवाई करनी चाहिए।
जिससे की जनता को परेशान न होना पडेÞ। मनोज कुमार ने बताया कि मैं इस रोड़ से रोज आॅफिस के लिए निकलता हूं, रोड़ पर गंदगी इतनी ज्यादा होती है कि यहां से निकलना बड़ा ही मुश्किल हो जाता है, उस पर आवारा पशुओं का यहां पर जमावड़ा होना भी एक समस्या बन चुका है।