हरियाणा

पानीपत में आॅक्सीजन पार्क किया स्थापित

टीम एक्शन इंडिया
पानीपत/कमाल हुसैन
ग्रीनमैन प्रोफेसर दलजीत कुमार ने अपनी स्वर्गीय माता रोशनी देवी की 14 वीं पुण्यतिथि पर तहसील कैम्प थाना पानीपत में आॅक्सीजन पार्क स्थापित करके दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश।

देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत में इतिहास विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत ग्रीनमैन दलजीत कुमार ने बताया कि एस पी पानीपत अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में और तहसील कैम्प पानीपत के इंस्पेक्टर विजय और सिटी थाना पानीपत के इंस्पेक्टर राजबीर सिंह व गौरव लीखा के सहयोग से माता रोशनी देवी की स्मृति में उनकी पुण्यतिथि पर आॅक्सीजन बाग लगाने के लिए पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्रोफेसर दलजीत कुमार ने बताया कि आज बरगद, पीपल, सेब, जामुन, आम, आड़ू, शहतूत, चीकू,केला, अमरूद, माल्टा, निम्बू, मौसमी, बबुगोस, नाशपाती, सहजन आदि के 28 पौधे रोपित किए गए और 50 से अधिक हर्बल और फलदार पौधे रोपित किए गए। प्रोफेसर दलजीत कुमार ने कहा कि हमे अपनो के साथ पौधे : अपनो की याद में पौधे जरूर लगाने चाहिए जिससे इंसानियत का भला हो। प्रोफेसर दलजीत कुमार ने कहा कि हमारा लक्ष्य जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से मिलकर ” ग्रीन-पानीपत : क्लीन पानीपत ” बनाने का रहेगा

सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजबीर सिंह और तहसील कैम्प प्रभारी विजय ने कहा कि प्रोफेसर दलजीत कुमार का पुलिस थाने में तीन दिन पहले हर्बल गार्डन और आज आॅक्सीजन बाग का अपनी माता जी पुण्यतिथि पर स्थापित करना पुण्य का काम है और हम सब को भी साल में कम से कम दो पौधे रोपित करने चाहिए और नशे से दूर रहना चाहिए।तहसील कैम्प पानीपत प्रभारी इंस्पेक्टर विजय और थाना मुंशी धर्मराज ने लगाए गए पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी उठाई। इस दौरान धर्मराज थाना मुंशी, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सुकर्म पाल , विष्णु सब इंस्पेक्टर, गौरव सब इंस्पेक्टर, प्रमोद सहायक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर , प्रवीन कुमार मुंशी सिटी थाना, एडवोकेट लक्ष्य बजाज, एडवोकेट सतीश सैनी सहित 30 के लगभग बच्चों और गणमान्य लोगों ने पौधारोपण अभियान में भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button