गतके मेंजौहर दिखाने वाले चार बच्चोंको सरकारी नौकरी देने की सराहना की
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा, हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष सरदार भूपिंदर सिंह असंध और धर्म प्रचार कमेटी के अध्यक्ष जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल के नेतृत्व में आज प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद उन्होंने राज्य में सिखों को पेश आ रही कठिनाइयों पर चर्चा की। इस मुलाकात के दौरान वहां मौजूद सभी ने सिख मुद्दों पर मोदी सरकार और खट्टर सरकार द्वारा अपनाए गए दृष्टिकोण की सराहना की और कहा कि दोनों सरकारों ने सिखों को बहुत सम्मान और सम्मान दिया है। मोदी सरकार ने जहां लाल किले पर गुरु तेग बहादुर साहब की 400वीं जयंती मनाई, वहीं हरियाणा की पिछली मनोहर लाल खट्टर सरकार ने बहादुरगढ़ में बाबा बंदा सिंह बहादुर का स्मारक स्थापित कर सिखों का गौरव और सम्मान बढ़ाया है।
उन्होंने कहा कि हम सिर्फ धरने-प्रदर्शन से सिख समस्या का समाधान नहीं कर सकते, इसके लिए सरकारों से बात करना जरूरी है। सिरसा ने कहा कि हमें सरकारों के खिलाफ बहुत कड़े शब्दों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह सिखों के बारे में खुलकर बात करते हैं, चाहे वह अकाली दल में थे या अब भाजपा में हैं।
उन्होंने कहा कि हम देश की समस्याओं का समाधान कर सकते हैं, लेकिन हमें हर समय विवादों में नहीं उलझना चाहिए।उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में सिखों ने गांवों में बीजेपी का विरोध किया। उन्होंने कहा कि ऐसा संदेश गया है कि सिख समुदाय केंद्र सरकार और बीजेपी के खिलाफ है, जबकि केंद्र की मोदी सरकार और हरियाणा की खट्टर सरकार ने सिखों के लिए बहुत कुछ किया है।
उन्होंने कहा कि समाज में सिखों के प्रति नफरत फैलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हम सरकार को गाली देने का मौका ढूंढते हैं। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि पंजाब में 20 लाख सिख ईसाई बन गये, तो फिर ये लोग उस समय कहां थे जो हमेशा सरकारों का विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारा दुर्भाग्य है कि जिस पंजाब में श्री दरबार साहिब है, जिसे पंजाब गुरुओं के नाम से जाना जाता था, वह पंजाब का सबसे बड़ा चर्च बन गया है।
उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी में 8000 महिलाएं जेल जा चुकी हैं, जिनमें से 82 फीसदी पंजाब की हैं।उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा चर्च पंजाब में हैं, धर्मांतरण पंजाब में है, नशीले पदार्थों की तस्करी पंजाब में है लेकिन हम इन सब चीजों को नजरअंदाज कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ मोदी सरकार है जिसने गतके को राष्ट्रीय खेलों में जगह दी। उन्होंने कहा कि 75 साल में यह पहली बार है कि किसी सरकार ने गतके को राष्ट्रीय खेलों में जगह दी है। उन्होंने कहा कि गतके में उपलब्धि हासिल करने वाले सिख युवाओं को हरियाणा में नौकरियां दी गई हैं।