जिला पुलिस टीम ने 5 बच्चों को किया रैस्क्यू
टीम एक्शन इंडिया
दलबीर मलिक
कुरुक्षेत्र : हरियाणा पुलिस द्वारा जूलाई माह में गुमशुदा बच्चों व व्यक्तियों की तलाश के लिए एक महीने का स्पैशल अभियान ह्लआप्रेशन स्माईलह्व चलाया जा रहा है। कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा के मार्ग-निर्देश में ह्लआप्रेशन स्माईलह्व के लिए गठित टीम ने कारवाई करते हुए शहर केयूके एरिया में भीख मांग रहे 5 बच्चों को रेस्क्यू करने का सराहनीय कार्य किया है।
विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 5 जुलाई को आप्रेशन स्माईल टीम प्रभारी उप निरीक्षक जगमिन्द्र सिहं के नेतृत्व मे उप निरीक्षक रणबीर सिहं, जगमिन्द्र सिंह, हवलदार कर्म सिंह व महिला मुख्य सिपाही नीलम की टीम ने शहर केयूके एरिया मे भीख मांग रहे 5 बच्चों को रैस्क्यू किया है।
सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति के सम्मुख पेश करके काउंसलिंग करवाई गई। बच्चों के परिवार को ढूंढकर उनकी भी काउंसलिंग करवाई गई तथा सभी बच्चों को उनके माता-पिता के हवाले किया गया।