अन्य राज्यराजस्थान
राजस्थान-अलवर में रास्ते में लकड़ी पटकने पर विवाद, महिला ने युवक के सिर पर मारा फावड़ा
अलवर.
अलवर के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में रास्ते को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया, जिसमें एक युवक हकमुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अलवर के जिला अस्पताल में लाया गया है। घायल युवक के भाई मुबीन ने बताया कि उनके परिवार की एक महिला चन्नी घर के रास्ते में लकड़ी पटक रही थी, तभी वहां हकमुद्दीन ने उसे लकड़ी पटकने से मना किया।
इसी बात पर विवाद बढ़ गया और चन्नी ने हकमुद्दीन पर फावड़े से हमला कर दिया और पथराव भी किया। घायल हकमुद्दीन को मालाखेड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर व्यवस्था के चलते उसे अलवर के जिला अस्पताल में रैफर कर दिया गया। घायल के सिर पर गंभीर चोट आई है।