हरियाणा

कसेरला में ओबीसी समाज ने पहनाई जय भगवान शर्मा डीडी को पगड़ी

टीम एक्शन इंडिया
दलबीर मलिक
कुरुक्षेत्र: वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व प्रत्याशी पंडित जय भगवान शर्मा डीडी ने कहा कि आज थानेसर का व्यापारी, कर्मचारी, मजदुर, गरीब आदमी और किसान उनके समर्थन में खुलकर आ रहा है जो स्पष्ट संकेत है कि यहां अब सियासी हवा तानाशाही, भ्रष्टाचार और जातिवाद का अंत कर नए समीकरण बनाएगी।

डीडी शर्मा का गांव कसेरला में छत्तीस बिरादरी ने भव्य अभिनंदन किया विशेष तौर पर ओबीसी समुदाय के गणमान्य लोगों जिमिदारों किसानों ने डीडी शर्मा को पगड़ी पहनाई।कसेरला में आयोजित जन जागरण सभा में छत्तीस बिरादरी के ग्रामीणों का भारी जन समूह उमड़ा जिसने हाथ उठाकर जय भगवान शर्मा डीडी का समर्थन किया।नई सब्जी मंडी आढ़ती व्यापारियों, आढ़तीयों, मजदूरों ने डीडी शर्मा को फलों में तोला। थानेसर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी की टिकट पार दावा जता रहे पंडित जय भगवान शर्मा डीडी की जन आशीर्वाद यात्रा निर्माण थानेसर, प्रणाम थानेसर के तहत आयोजित कार्यक्रमों की शृंखला में हर वर्ग का उन्हे सहयोग, समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है।

डीडी शर्मा ने आज नई सब्जी मंडी में जन जागरण सभा को संबोधित किया जहां सब्जी फ्रूट मंडी के व्यापारियों, आढ़तीयों, किसानों डीडी शर्मा को विभिन्न प्रकार के फलों में तोला और पगड़ी पहनाई। जागरण सभा को संबोधित करते हुए जय भगवान शर्मा डीडी ने कहा कि छत्तीस बिरादरी के भाईचारे की एकता और दृढ़ता ने साबित कर रही है इस बार थानेसर हल्के का सियासी गणित बदल रहा है।

उन्होंने आम और खास लोगों से अपने पक्ष में समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि वे पिपली अनाज मंडी के लगातार पांच बार प्रधान रहे हैं, उन्हे मजदूर, किसान, आढ़ती और व्यापारी की परेशानी का पता है। श्री शर्मा ने मंडी में मोजूद लोगों की समस्याओं को सुना और लोगो से संवाद किया।व्यापारी महेंद्र प्रजापति और प्रदीप द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सैंकड़ों लोगों ने डीडी शर्मा का समर्थन किया।इस दौरान जगदीश चंद्र अमीन, सुरेंद्र कुमार सोनू, अशोक कुमार, दीपक वर्मा, अजय, देवेंद्र, सोनू, ज्ञान सिंह, राजवीर, कृष्ण लाल, मायाराम शर्मा और जितेंद्र आढ़ती समेत सैंकड़ों लॉग मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button