दिल्ली

हमारी एकजुटता, संघर्ष और लोगोंसे जनसम्पर्क से ही संगठन होगा मजबूत: यादव

टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने आज पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के पटपड़गंज जिला की कार्यकारिणी बैठक को संबोधित करते कहा कि आम आदमी पार्टी और भाजपा की आपसी जंग से दिल्लीवासी परेशान है और पिछले 10 वर्षों में राजधानी में नागरिक सुविधाओं के लिए लोगों को जिस तरह समस्याओं को झेलना पड़ रहा है, दिल्लीवाले कांग्रेस के सुव्यवस्थित शासन की बात कर रहे है।

दिल्ली में एक बार फिर कांग्रेस को शीर्ष पर लाने के लिए हमें एकजुट होकर काम करना है, जिसके लिए जिला और ब्लाक कांग्रेस कमेटियों की कार्यकारिणी तथा मासिक बैठकों में कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्रीय लोगों के रुझान से संभव होता दिखाई दे रहा है। पटपड़गंज जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश कुमार ने किया।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के अलावा पूर्व सांसद परवेज हाश्मी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार, कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज, पूर्व विधायक अमरीश गौतम और आसिफ मौहम्मद खान, निगम पार्षद नाजिया दानिश, अरिबा खान, आर्ब्जवर ईश्वर बागड़ी और अमनदीप सिंह सुदान, विजय कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मण रावत, सिथिंया कुमार सहित ब्लाक अध्यक्ष, जिला व ब्लाक पदाधिकारी मौजूद थे।

देवेन्द्र यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा और आम आदमी पार्टी लगातार जनविरोधी फैसले ले रहे है, जिन पर आपके साथ मिलकर कांग्रेस की ओर अपना विरोध भी प्रकट कर रहे है। हमें मिलकर काम करना है, इसमें कुछ कमियां भी आऐंगी लेकिन हमें संगठन को मजबूत बनाने के लिए एकजुटता के साथ काम करना है।

उन्होंने कहा कि सभी जिला अध्यक्षों को वार्ड अनुसार ब्लाक कांग्रेस कमेटी बनाने के लिए ड्राफ्ट दे दिया है और प्रत्येक वार्ड को 2 मंडलम और 6-7 पोलिंग का एक सेक्टर बनाने का काम अगले 10 दिनों में पूरा कर लिया जाऐगा। उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्ष व ब्लाक अध्यक्ष अपनी बैठकों में अग्रिम संगठनों, सेल एवं विभाग के पदाधिकारियों सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को जरुरी तौर पर बुलाना होगा। देवेन्द्र यादव ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने का काम कांग्रेस कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम और प्रयासों से ही संभव होगा। हमें कार्यकर्ताओं को वरियता के अनुसार आगे बढ़ने का मौका देना होगा क्योंकि किसी भी राजनीति दल का कार्यकर्ता उसकी रीढ़ होता है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button