
105 वर्ष के बुजुर्ग खुद चलकर मतदान करने पहुंचे
हामिद
चंबा:मतदान के सातवें चरण में चंबा जिला के मतदाताओं में मतदान करने हेतु खासा जोश देखा गया मगर जिला के दो मतदान केदो में लोगों ने दोपहर तक मतदान ही नहीं किया। जिला में कुल 40 9 227 मतदाता है जिन में 206967 पुरुष मतदाता तथा202258 महिला मतदाता है। जिला के लोगों ने राजनेताओं के भविष्य को अपनी पसंद के मुताबिक ईवीएम मशीन में कैद किया है जिसका परिणाम 4 जून को सामने आएगा।
हालांकि सुबह से मतदान की रफ्तार कुछ धीमी रही मगर दोपहर होते-होते मतदाताओं की कतार मतदान केदो पर देखी गई। शहर के हटनाला वार्ड के 105 वर्षीय मतदाता प्यार सिंह ने स्वयं मतदान केंद्र में आकर अपना मत डाला। उपयुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने अपनी धर्मपत्नी सहित भूरी सिंह संग्रहालय मतदान केंद्र में अपना मत डाला।
जहां चंबा में मतदान का उत्साह देखा गया वहीं जिला के दो स्थान पर मतदान के प्रति लोगों ने खास रुझान नहीं दिखाई। चुराह निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम पंचायत सनवाल के मक्खन चाचून वार्ड नंबर 25 के लोगों ने दोपहर बाद तक भी मतदान में भाग नहीं लिया वह इस बात पर कड़े रहे की उनके इलाके की सडक निर्माण न होने के चलते उन्होंने वोट न देने का फैसला किया है लोग हाथों में तख्तियां लिए अड़े रहे जब तक कोई प्रशासनिक अधिकारी उन्हें आश्वासन नहीं देगा तब तक वह मतदान में भाग नहीं लेंगे इसी बीच क्षेत्र के तहसीलदार मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को मनाने में लगे रहेए फिलहाल तो वहां मतदान शुरू नहीं हो पाया है।
वहीं दूसरी ओर डलहौजी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भजोतरा के संगोटी मतदान केंद्र पर भी लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया तथा 3 बजे तक मतदान शुरू नहीं हो पाया था इस मतदान केंद्र में कुल 403 मतदाता है जो गरझिंडू से संगोटी तक सडक निर्माण की मांग कर रहे थे।
अगर कुल मतदान प्रतिशत की बात की जाए तो शाम 3 बजे तक जिला चंबा में कल 57.80 प्रतिशत मतदान होने का समाचार है इसमें चुराह निर्वाचन क्षेत्र से 60 .32 प्रतिशत भरमौर से 55.99 प्रतिशत चंबा से 59.30 प्रतिशत डलहौजी से 57.007 प्रतिशत तथा भतियात से 56 24 प्रतिशत मतदान होने का समाचार प्राप्त हुआ है।
एमल-24/25/26