हरियाणा

पत्रकारों के हितों के लिए मुख्यमंत्री को सौंपा मांग पत्र

टीम एक्शन इंडिया
राजकुमार प्रिंस
करनाल। 75वें वन महोत्सव पर करनाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के करनाल आगमन पर पत्रकारों के हितों के लिए जागरूक पत्रकार संघ द्वारा संघ के प्रदेशाध्यक्ष केसी आर्य एवं जिलाध्यक्ष ललित शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश के सभी पत्रकारों के हितों के लिए मांगपत्र सौंपा गया। जागरूक पत्रकार संघ द्वारा मुख्यमंत्री को सौंपे गए इस मांगपत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को गुहार लगाई गई कि पत्रकारों की मासिक पैंशन 15000 हजार रुपये से बढ़ा कर 30 हजार रुपये मासिक की जाए एवं इसके अलावा पत्रकारों के लिए कैशलैस योजना भी तुरन्त लागू की जाए।

जागरूक पत्रकार संघ ने अपने इस मांगपत्र में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायबसैनी से यह भी निवेदन किया गया कि साप्ताहिक, पाक्षिक और मासिक अखबारों की एक्रीडेटेशन सरकार द्वारा बंद कर दी गई है इसको फिर से लागू किया जाए। मुख्यमंत्री को सौंपे गए इस मांगपत्र के माध्यम से एक्रीडेटेड़ पत्रकारों को हरियाणा सरकार के द्वारा जिला स्तर पर 100 गज के प्लॉट उपलब्ध करवाये जाने की मांग भी की गई।

इसके अतिरिक्त मांगपत्र में पत्रकारों पर एफ आई आर दर्ज होने पर मान्यता रद्द ना हो, वृद्ध पत्रकारों की मासिक पैंशन 15000 हजार रुपये से बढ़ाकर 30 हजार रुपये मासिक करना, पांच लाख रुपये का चिकित्सा बीमा संरक्षण देने वाली कैशलैस योजना को पत्रकारों के लिए भी तुरन्त लागु करना, पैंशन योजना के नियमों का सरलीकरण किया जाने सहित मासिक पैंशन योजना में पांच साल पत्रकारों का राज्य सरकार में एक्रीडेटेशन होना जरुरी है कि इस शर्त को हटा देने की मांग की गई। मांगपत्र में संघ ने यह भी मांग की है कि पत्रकारों को मान्यता प्रदान करने वाली कमेटी (एक्रीडेटेशन कमेटी) लगभग गत 10 वर्षो से गठन नहीं किया गया। यह समिति पत्रकारों की समस्याओं और कठिनाईयों पर विचार कर समाधान निकालने में सक्षम है।
इसलिए इस समिति का तुरन्त गठन किया जाना चाहिए ।।

जागरूक पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष केसी आर्य ने बताया कि पहले मुख्यमंत्री से टाइम लिया गया था और अब उनसे प्रार्थना की गई है कि वह मांगपत्र में लिखी सभी मांगों का शीघ्र निराकरण करेंगे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष ललित शर्मा, पत्रकार परवीन भार्गव, संजीव शर्मा, डॉक्टर अशोक कुमार, जय भगवान अत्री मुनक, अशोक वर्मा निसिंग, बलविंदर शर्मा व राजिंदर राणा मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button