सोलन व प्रेस क्लब सोलन के बीच मैत्री मैच खेला गया
टीम एक्शन इंडिया/ सोलन/ मनीष
डीसी इलवेन सोलन व प्रेस क्लब सोलन के बीच रविवार को मैत्री मैच खेला गया। दुर्गा पब्लिक स्कूल के ग्राउंड में आयोजित इस बेहद ही रोमांचकारी मैच में प्रेस क्लब सोलन ने डीसी इलेवन को एक रन से मात दी। मैच के अंतिम ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करने के लिए सौरभ शर्मा को मैन आफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। प्रेस क्लब सोलन ने टॉस जीतकर डीसी इलवेन के कप्तान अतिरिक्त उपायुक्त अजय यादव को गेंदबाजी करने के लिए कहा। प्रेस क्लब के दोनों ओपनर विजय कश्यप व विशाल वर्मा ने अच्छी शुरूआत की और स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया। इसके बाद डीसी इलेवन के गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी की और प्रेस क्लब के विकेट छोटे-छोट अंतराल में गिरते रहे, लेकिन विजय के 17, विशाल के 20, मनोज के 18, भूपेंद्र के 21, मनीष के 17 व शुभम के 9 रनों की बदौलत प्रेस क्लब ने 7 विकेट खोकर निर्धारित 15 ओवरों में 124 रन का स्कोर खड़ा किया। डीसी इलेवन की ओर से हितेश ने 4 व राजेश ने 2 विकेट झटके। 125 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसी इलेवन की टीम के सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरूआत की और टीम के स्कोर को 40 रन के पार पहुंचा दिया।
इसके बाद उनकी विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और देखते ही देखते उनके 6 बल्लेबाज पैवेलियन लौट गए। दोनों की टीमें मैच को अपनी झोली में डालने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही थी, नतीजतन मैच अंतिम ओवर तक खींच गया। अंतिम ओवर में डीसी इलेवन को जीत के लिए 5 रनों की आवश्यकता थी, लेकिन प्रेस क्लब के गेंदबाज सौरभ शर्मा की सधी हुई गेंदबाजी के चलते डीसी इलेवन 6 गेंदों में केवल 3 रन ही जोड़ पाई। अंतिम बॉल पर भी डीसी इलेवन को 3 रन जीतने के लिए चाहिए थे, लेकिन वह एक ही रन बना पाए। प्रेस क्लब सोलन ने यह बेहद रोमांचकारी मैच 1 रन से अपने नाम कर लिया। प्रेस क्लब के लिए विशाल ने 2, दुलीचंद ने 1 व सौरभ शर्मा ने एक विकेट लिया। अंतिम ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी के लिए सौरभ शर्मा को मैन आफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।