
कालाअंब की दवा फैक्ट्री में भीषण अग्निकांड
एसपी जैरथ
नाहन : भीषण गर्मी के बीच औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एक के बाद एक आग की घटनाओं ने दमकल कर्मियों के पसीने निकाल दिए हैं। कालाअंब की दवा फैक्टरी सिस्टोल रेमेडीज में भीषण अग्निकांड हुआ। दमकल विभाग की तीन से साढ़े तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इस अग्निकांड से फैक्टरी प्रबंधन को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर चौकी कालाअंब से लीडिंग फायरमैन राजेश कुमार की अगुवाई में टीम तुरंत मौके पर पहुंची। फैक्टरी में लगी भीषण आग को देखते हुए नाहन से भी फायर टैंडर मंगवाया गया।
कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने आग पर काबू पा लिया। इस अग्रिकांड से फैक्टरी का पीवीसी फॉयल कार्टनए रॉ मेटीरियल, कॉटिंग की गईं टेबलेट्स, 20 कंप्यूटर, 20 टेबल, 20 कुर्सियां, एएचयू और सीलिंग जलकर राख हो गई। हालांकि, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस अग्निकांड से फैक्टरी प्रबंधन को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं, दमकल विभाग ने समय रहते फैक्टरी का आग पर काबू पाकर एक करोड़ रुपये की संपत्ति भी सुरक्षित की।
ट्रक में ओवर हीटिंग से भडकी आग फैक्टरी में आग पर काबू पाने के बाद रूचिरा त्रिलोकपुर रोड़ पर एक ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि ट्रक माल लेकर कालाअंब पहुंचा था। इस बीच ओवर हीटिंग से ट्रक की कैबिन में आग लग गई। सूचना मिलते ही लीडिंग फायरमैन राजेश कुमार की टीम मौके पर पहुंची और ट्रक के कैबिन में लगी आग पर काबू पाया।



