गुरुद्वारा नानक प्याऊ साहब में किया विशाल कीर्तन दरबार का आयोजन
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: आदर्श नगर विधानसभा में पंजाबियों की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था आदर्श पंजाबी कल्चरल सोसाइटी ने गुरुद्वारा श्री नानक प्याऊ साहब में महान कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया। गुरुद्वारे के मैरिज हाल में आयोजित हुए इस भव्य कार्यक्रम में संगत ने बढ़-चढ़ का हिस्सा लिया।
छोटा-बड़ा, संत्री-मंत्री, आम और खास, हर किसी ने दरबार साहब के आगे मत्था टेका। जब कीर्तन अपने उफान पर था, तब पूरे प्रांगण में पैर रखने तक की जगह नहीं थी। पूरा कार्यक्रम बहुत ही व्यवस्थित और एक सूत्र में बंधा हुआ दिखा। आये हुए मेहमानों को पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत- सत्कार किया गया।
कार्यक्रम की खास बात ये रही कि इसमें सिर्फ़ पंजाबी समाज के ही लोग शामिल नहीं थे बल्कि अन्य समुदायों के भी लोगों ने खूब बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। युवाओं में भी उत्साह देखते ही बनता था। इस दौरान विशाल लंगर का भी आयोजन किया गया। आयी हुई संगत को एक पंक्ति में बैठकर, बेहद व्यवस्थित तरीके से लंगर बरताया गया। सिख धर्म के संगत और पंगत वाले सिद्धांत की बानगी भी देखने को मिली।
आपको बता दें कि आदर्श पंजाबी कल्चरल सोसाइटी की स्थापना स्वर्गीय सुरेंद्र कोहली जी ने की थी। उनके निधन के बाद ये संस्था का पहला कार्यक्रम था। इत्तिफाक से इसी दिन सुरेंद्र कोहली का जन्मदिन भी था। इस मौके पर संस्था के वर्तमान प्रधान और सुरेंद्र कोहली के सुपुत्र राजू कोहली ने अपने पिता को याद करते हुए संस्था की नयी शुरूआत को मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि 20 साल पहले वर्ष 2004 में शुरू हुई ये संस्था एक बार फिर उड़ान भरने को तैयार है। इस संस्था का गतिमान रहना ही मेरे पिता को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। ये इत्तिफाक ही है कि आज यानि 13 जुलाई को मेरे पिता की पुण्यतिथि भी होती है।