बुराड़ी गांव में ब्राह्मण समाज की हुई विशाल बैठक
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: बुराड़ी गांव में ब्राह्मण समाज की एक विशाल बैठक हुई। इस बैठक का आयोजन राष्ट्रीय ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ, बुराड़ी 12 खाप के प्रधान तेजप्रतप भारद्वाज द्वारा किया गया। इस बैठक का आयोजन दयावेद भवन बुराडी में किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के संयोजक राधे श्याम शर्मा और अध्यक्ष ईश्वर दत्त वत्स ने शिरकत की।
इस मौके पर इस संस्था के योगदत्त कौशिक, करतार सिंह पहलवान, सुनील शर्मा कमांडो प्रधान, रामकिशन भारद्वाज हरी शर्मा डायरेक्टर ऋषिराज भारद्वाज, महेंद्र कौशिक के अलावा बुराड़ी गांव ब्राह्मण समाज से ब्रह्मण जागृति महासभा के प्रधान जीत राम शर्मा, आदेश भारद्वाज कांग्रेस जिला अध्यक्ष करावल नगर, रामफूल शर्मा, कृष्ण शर्मा, एडवोकेट संजय, कपिल गौड़ बीजेपी नेता, ललित गौड़, सोनू शर्मा, विक्की गौड़, हरि प्रकाश झाँ, देवेंदर शर्मा, सुबास चक्रवर्ती, हरि शर्मा, लालाराम मास्टर जी, कपिल गौड़, मांगे राम शर्मा, विष्णु ताजपुर, जमना दत्त इब्राहिमपुर, हरि शर्मा, शिव कुमार शर्मा, संजीव भारद्वाज, बृजमोहन शर्मा, अजय भारद्वाज, नवीन भारद्वाज, विक्की गौड़, नीरज भारद्वाज, विवेक भारद्वाज, बलजीत शर्मा, सुरेश भारद्वाज, आदित्य भारद्वाज, जोगेंद्र कौशिक, महावीर शर्मा प्रधान बख्तावरपुर, रामकरण कौशिक सोनू गौड़, दयानंद शर्मा दिनेश शर्मा, केडी शर्मा, गोपाल शर्मा के अलावा समाज के कई बड़े नाम शामिल हुए।
इस अवसर पर सभी ने अपने-अपने संबोधन में समाज को एकता का संदेश देते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज बुद्धिजीवी होने के बावजूद बिखरा हुआ नजर आता है। आधुनिकता के इस बदलते परिवेश में ब्राहण समाज के लोग अपने रीति रिवाजों, अपने संस्कारों से दूर होते जा रहे हैं।
हम चाहते हैं कि हमारे समाज के युवा पथभ्रष्ट होकर गलत मार्ग पर ना चलें। महिलाओ का सम्मान करें और अपने बुजुर्गो की सेवा करें। और किसी नशे की लत का शिकार होकर अपने परिवार की प्रतिष्ठा का नाश ना करें और यह केवल इस सभा में उपस्थित लोगो का ही नहीं बल्कि ब्राह्मण समाज के प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य बनता है फिर वह चाहे महिला हो, पुरुष हो, युवा हो, गरीब हो, अमीर हो।