अन्य राज्यहरियाणा

हरियाणा में पेयजल सप्लाई का बड़ा नेटवर्क हुआ एक्टिव, जानें किस जिले को कहां से मिल रहा कितना पानी

हरियाणा
हरियाणा सरकार राज्यभर में पर्याप्त और सुरक्षित पेयजल आपूर्ति के लिए कई काम कर रही है. यही वजह है कि इसके लिए एक विशाल अवसंरचना विकसित की गई है. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग 18,700 से अधिक जलघरों और नलकूपों से पेयजल उपलब्ध करा रहा है. सिरसा जिले में भाखड़ा मेन लाइन प्रमुख स्रोत है, जहां ग्रामीण क्षेत्रों में 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन पानी मिलता है. दो गांवों में आपूर्ति बढ़ाने का काम भी किया जा रहा है.

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वर्तमान में
    1870 नहर-आधारित जल घर,
    12,920 नलकूप,
    9 रेनीवेल, तथा
    4140 बूस्टिंग स्टेशन

प्रदेशभर में इनके माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे लोगों की आम दिनों की जरूरतें आसानी से पूरी हो रही हैं. यही वजह है कि उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है.

सिरसा जिले की पेयजल व्यवस्था
सिरसा जिले में पेयजल आपूर्ति मुख्यतः BML भाखड़ा मेन लाइन संख्या 1 पर आधारित है, जो साल भर paani का विश्वसनीय स्रोत है. इसी लाइन से लोगों की पानी की जरूरत को पूरा किया जाता रहा है.

सिरसा लोकसभा क्षेत्र की वर्तमान स्थिति
सिरसा लोकसभा क्षेत्र के 616 ग्रामीण क्षेत्रों में वर्तमान में 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन की दर से पेयजल आपूर्ति की जा रही है. केवल दो गांव—दहमन और खारा खेड़ी—में फिलहाल 40 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन पानी उपलब्ध है. इन गांवों में भी आपूर्ति को 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन तक बढ़ाने के लिए 611.90 लाख रुपये के कार्य प्रगति पर है, जिसका लक्ष्य 31 मार्च 2026 तक पूरा करने का है.

शहरी क्षेत्रों की बात करें तो सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सभी शहरी आबादी वाले क्षेत्रों में पेयजल की कोई कमी नहीं है. आपूर्ति नियमित एवं पर्याप्त रूप से उपलब्ध कराई जा रही है. असाधारण परिस्थितियों, विशेषकर गर्मी के मौसम में, आवश्यकतानुसार टैंकरों द्वारा पानी की आपूर्ति भी सुनिश्चित की जाती है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button