अन्य राज्यबिहार

जीविका दीदियों को लखपति बनाने की दिशा में बड़ा कदम, सरकार ने तैयार की नई रणनीति

पटना

 लखपति दीदी योजना बिहार के तहत राज्य की जीविका दीदियों को एक बार फिर बड़ी सौगात मिलने जा रही है। बिहार सरकार अब उन महिलाओं का विशेष सर्वे कराएगी, जिनकी वार्षिक आय 60 हजार रुपये या उससे अधिक है। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत पहले ही महिलाओं को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है और अब सरकार उन्हें “लखपति दीदी” बनाने की दिशा में अगला कदम उठाने जा रही है।

सरकारी सूत्रों के अनुसार लखपति दीदी योजना बिहार को लेकर विस्तृत रणनीति तैयार की जा रही है। जीविका से जुड़ी महिलाओं को इस योजना में प्राथमिकता दी जाएगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की लाभुक महिलाओं को भी इस अभियान से जोड़ा जाएगा। सरकार का लक्ष्य है कि चयनित महिलाओं की सालाना आय को बढ़ाकर न्यूनतम एक लाख रुपये तक पहुंचाया जाए।

जीविका दीदियों को मिलेगी ट्रेनिंग और तकनीकी सहयोग
लखपति दीदी बनाने की योजना केवल आर्थिक सहायता तक सीमित नहीं होगी। सरकार की ओर से महिलाओं को विभिन्न स्वरोजगार गतिविधियों के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। जो महिलाएं पहले से किसी काम से जुड़ी हैं, उन्हें तकनीकी सहायता, स्किल डेवलपमेंट और बाजार से जोड़ने में भी मदद मिलेगी।

लखपति दीदी योजना बिहार से जुड़ेगा महिला रोजगार अभियान
लखपति दीदी योजना को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से जोड़कर आगे बढ़ाया जाएगा। इस योजना के तहत पहले ही हजारों महिलाओं को 10-10 हजार रुपये की सहायता दी जा चुकी है। अब इन्हीं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आय बढ़ाने की नई कार्ययोजना पर काम किया जा रहा है।

चुनाव से पहले शुरू हुई थी योजना, अब मिलेगा अगला लाभ
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की घोषणा की गई थी। उस दौरान विपक्ष ने इसे लेकर सवाल भी उठाए थे। हालांकि, अब विवादों से आगे बढ़ते हुए सरकार योजना के अगले चरण पर काम कर रही है। जल्द ही 60 हजार रुपये या उससे अधिक आय वाली महिलाओं का सर्वे कराकर उन्हें लखपति दीदी बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button