मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र के लाल बाग में मेडिकल कैंप का किया गया आयोजन, 80 लोगों ने करवाई जांच
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र के अंतगर्त आने वाले वार्ड नंबर-67 संगम पार्क स्थित लाल बाग में आज बस्ती विस्तारक योजना अभियान के तहत लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप के माध्यम से क्षेत्र के लगभग अस्सी लोगों ने लाभ उठाया। इस दौरान डा. प्रमोद कुमार ने लोगों के बीपी, शुगर सहित कई बीमारियों की जांच की। मेडिकल कैंप का आयोजन लाल बाग में रहने वाली तथा लाल बाग बूथ नंबर 34,35,36 की बूथ विस्तारक नंदनी रावत द्वारा करवाया गया।
इस दौरान क्षेत्र के सैंकडों लोगों सहित भाजपा नेता हरीश असड़ी, लज्जा राम साहू, पूर्व निगम प्रत्याशी हरी शंकर रावत मौजूद रहे। इस मौके पर हरीश ने कहा कि बस्ती विस्तारक योजना अभियान के तहत व लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए आज मेडिकल कैंप का आयोजन करवाया गया है, जिसके माध्यम से क्षेत्र के सैंकडों बडेÞ-बुजुर्ग व महिलाओं को सीधे तौर पर इसका लाभ मिला है।
इस बीच नंदनी रावत ने बताया कि आज के इस भाग दौड़ भरे दौर में लोग अपनी सेहत का ध्यान रखना भूल जाते है व काम धंधे व दुनिया-भर के तनाव के चक्कर में अपनी सेहत को दरकिनार करते हुए लापरवाही बरतने लगे है, जिसके चलते वह आगे चलकर गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे है, बस इसी को देखते हुए आज इस मेडिकल कैंप का आयोजन किया है और भविष्य में भी ऐसे ही मेडिकल कैंप का आयोजन होता रहेगा।