
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की रैली की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित
टीम एक्शन इंडिया/कुल्लू/श्याम कुल्वी
14 जून को ढालपुर के रथ मैदान में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की रैली की तैयारियों को लेकर
भाजपा के सभी मोर्चों और प्रकोष्ठों के प्रमुखों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए इस कार्यक्रम के प्रभारी एवं पूर्व मंत्री गोबिंद ठाकुर ने बताया कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शानदार 9 बर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पार्टी ने देश भर में 30 मई से 30 जून तक महा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है।
इसके अन्तर्गत हर विधान सभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ तक कार्यकर्ता केन्द्र सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों तथा पार्टी की नीतियों के बारे में कार्यकतार्ओं को जागरूक करके बूथ सशक्तिकरण अभियान को मजबूती प्रदान करेंगे।इसी कड़ी में पार्टी ने निर्णय लिया है कि देश के हर संसदीय क्षेत्र पर एक बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा।इसी कड़ी में कुल्लू के रथ मैदान में मंडी संसदीय क्षेत्र की एक बड़ी रैली का आयोजन 14 जून को किया जा रहा है जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का मार्गदर्शन कार्यकतार्ओं को मिलेगा। पूर्व मंत्री ने बताया कि इसी रैली की तैयारियों को लेकर आज जिला भाजपा के सभी मोर्चों, प्रकोष्ठों तथा जिला के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा व समीक्षा की गई।
तैयारियों की दृष्टि से 10 समितियों का गठन किया गया है। सभी प्रमुखों से आग्रह किया गया कि रैली को सफल बनाने की दृष्टि से अपने अपने दायित्व को ले कर जुट जाएं। उन्होंने बताया कि इस रैली की तैयारियों का जायजा लेने के लिए 11 जून को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं संगठन मंत्री कुल्लू आ रहे हैं। बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष भीमसेन शर्मा, कुल्लू जिला के प्रभारी बिहारी लाल शर्मा, बंजार के विधायक सुरेन्द्र शौरी, सहित आदि उपस्थित रहे।