अन्य राज्यमध्य प्रदेश

एमपी में गुरूवार को एक्टिव होगा नया सिस्टम, कई संभाग में गरज चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट

भोपाल

सितंबर महीने में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है, वही अगले 24 घंटे में एक नया सिस्टम सक्रिय होने जा रहा है, ऐसे में पूरे हफ्ते मध्यम से तेज बारिश का दौर चलने वाला है।आज 2 दर्जन जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है, वही लगातार बारिश के चलते मौसम विभाग ने नीमच, मंदसौर, आगर मालवा, रतलाम, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी और हरदा जिले में कहीं-कहीं बाढ़ का खतरा होने की संभावना जताई है।

मध्य प्रदेश में 1 जून से 3 सितंबर 2024 तक औसतन 896.8 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य औसत 808.2 मिमी से 11 मिमी अधिक है।सबसे अधिक बारिश मंडला में 1198.7 मिमी दर्ज की गई, जो औसत से 17 मिमी ज्यादा है। सिवनी में 1172.8 मिमी बारिश हुई, जो औसत से 36 मिमी अधिक है।श्योपुर में 1066 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो औसत 590.2 मिमी से 81 मिमी ज्यादा है।
आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

    श्योपुर कलां, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, पांढुर्ना, छिंदवाड़ा, बैतूल, मंदसौर, नीमच में बिजली के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश ।

    झाबुआ, रतलाम, इंदौर, सिवनी, बालाघाट, अशोकनगर, ग्वालियर, दतिया, विदिशा, राजगढ़, शाजापुर, आगर, उज्जैन, देवास, हरदा, नर्मदापुरम, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, गुना में हल्की गरज के साथ बारिश।

    भोपाल, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, उज्जैन, शाहजहांपुर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां, सिंगरौली, सीधी, सतना, उमरिया, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर और पांढुर्णा में बारिश।

    अलीराजपुर झाबुआ धार जिलों में कहीं-कहीं अधिक बारिश । 115.6 से लेकर 204.4 मिमी तक वर्षा संभव।

    ,खरगोन, बड़वानी, इंदौर, रतलाम, देवास, मंदसौर और नीमच जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की चेतावनी । इन जिलों में 64.5 मिली मीटर से लेकर 115.5 मिमी तक वर्षा संभव।

अगले 24 घंटे में सक्रिय हो रहा है नया सिस्टम

वर्तमान में प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर मौसम प्रणालियां सक्रिय है।पश्चिम-मध्य और उत्तर-पश्चिमी अरब सागर पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय है, जबकि पश्चिमी विदर्भ में भी लो प्रेशर बना हुआ है। मानसून की ट्रफ रेखा जैसलमेर, उदयपुर, विदर्भ, रामागुंडम होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है, जिसके असर से आज इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और शहडोल संभाग के कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार को बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है, जिससे गुजरात-राजस्थान से लगे जिलों में भारी वर्षा हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
slot gacor toto 4d slot toto slot gacor thailand slot777 slot tergacor https://mataerdigital.com/ istanapetir slot gacor cupangjp situs maxwin ayamjp gampang menang slot online slot gacor 777 tikusjp situs terbaru slot istanapetir situs terbaru slot istanapetir situs terbaru slot