व्यक्ति अपना रक्त देकर दूसरों की जिंदगी बचा सकता है : देवेंद्र कादियान
गन्नौर । लायंस क्लब गन्नौर एवं भारत विकास परिषद गन्नौर शाखा, हरियाणा मध्य प्रांत द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर रविवार को गन्नौर अड्डा पर फ्लाईओवर के नीचे लगाया गया। शिविर में युवाओं के साथ महिलाओं ने जरूरतमंद लोगों की जिंदगी बचाने को लेकर उत्साह से रक्तदान किया।
सेहत कर्मियों की टीम ने शिविर में करीब 135 यूनिट ब्लड एकत्र किया। इसके साथ ही लायंस क्लब अध्यक्ष विकास भगवती के नेतृत्व में उनके कार्यकाल में 1 हजार यूनिट रक्त जमा करके वर्ष का कीर्तिमान स्थापित किया। शिविर में देवा सोशल वेलफेयर सोसायटी संस्थापक देवेंद्र कादियान ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने के साथ ही अपने हाथों से प्रशंसा पत्र व हेलमेट देकर सम्मानित किया।
कादियान ने कहा कि रक्तदान एक अनमोल उपहार है, जो मानवता में जीवन को बचाने में मदद कर सकता है। यह एक अद्वितीय प्रक्रिया है जिसमें व्यक्ति अपना रक्त देकर दूसरों की जिंदगी बचा सकता है। इस दौरान संस्था की ओर से मीठे शरबत की छबील भी लगाई गई।
मौके पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र कौशिक, अध्यक्ष विकास भगवती, अंकित त्यागी, सुरेश भुटानी, संदीप सिंघल, योगेश कौशिक, कृष्ण जिंदल, राजकुमार अग्रवाल, काजल सिंघल, निशा कौशिक, दीपिका शर्मा, आरपी वर्मा, गौरव त्यागी, डॉक्टर प्रीति, मनोज कुमार आदि ने शिविर सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।