सार्थक साहित्य मंच की काव्य गोष्ठी आयोजित हुई
टीम एक्शन इंडिया
दलबीर मलिक
कुरुक्षेत्र : सार्थक साहित्य मंच कुरुक्षेत्र की जुलाई मास की काव्य गोष्ठी को अनिता रामपाल जी की मेजबानी में गीता कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुरुक्षेत्र में आयोजित की गई । इस काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता सार्थक साहित्य मंच कुरूक्षेत्र के अध्यक्ष डॉक्टर सी.डी.एस.कौशल जी ने की ।
इसका कुशल मंच संचालन डॉ, बलवान जी ने किया । यह सफल काव्य गोष्ठी हंसी ठहाकों के बीच बड़ी शानदार रही । गोष्ठी का आरंभ श्री रतन चंद सरदाना जी ने अपनी कविता ‘टोपी ‘और उसके बाद कवि कितने प्रकार के होते है कविता से हुआ। डॉक्टर सी.डी.एस कौशल जी ने ‘सब ठीक है ,कविता शीर्षक से अपनी सार्थक कविता सुनाई । श्रीमती गंगा मलिक जी ने अपनी मां को याद करते हुए मां पर कविता सुनायी ।
डॉ. शंकुन्तला जी वनों के प्रकार बताते हुए पेड़ पौधों के महत्व पर ने समाज को एक सार्थक संदेश दे रही कविता सुनाई ।इसी प्रकार डॉ.ममता सूद ने रिश्तो में थोड़ी दूरी जरूरी है तथा आज और कल के समय के प्रभाव पर कविता व्यंग्यात्मक कविता सुनायी । श्रीमती सुमन बत्रा जी ने अपनी कविता के माध्यम से बताया कि हमें किस-किस विषय पर कविता करनी चाहिए और उन विषयों को जो कि समाज की समस्याओं पर आधारित है उठाने के लिए प्रेरित किया । श्री सतीश गर्ग गैर जी में कुछ शेर और एक सुंदर और मधुर गीत मुकेश जी द्वारा गाया।
“कोई जब तुम्हारा ह्रदय तोड़ दे ” सुनाया । जैसे काव्य गोष्ठी का आरंभ हुआ वैसे ही काव्य गोष्ठी का समापन भी डॉक्टर सहदेव शर्मा जी के मधुर गीतों से हुआ। काव्य गोष्ठी में निम्नलिखित कवियों और कवयित्रियों ने सहभागिता की श्री रतनचंद सरदाना , डॉ.शकुंतला शर्मा डॉ. सी.डी.एस कौशल , डॉ.ममता सूद ,डॉ. बलवान ,श्रीमती सुमन बाला बतरा , श्री सहदेव शर्मा , श्रीमती अनीता रामपाल ,श्रीमती गंगा मलिक श्री सतीश गर्ग गैर श्रीमती सपना श्री विजय कुमार आदि ।