हिन्दूराव अस्पताल मेंबुजुर्ग मरीजोंकी सेवा के लिए लगाया गया स्टॉल
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: जम जम फाउन्डेशन के द्वारा हिन्दूराव अस्पताल में लगने वाली वरिष्ठ नागरिक सम्मान ओपीडी में एक वरिष्ठ नागरिक सेवा स्टॉल लगाकर इस गर्मी के मौसम में अपना ईलाज कराने के लिए अस्पताल आने वाले सभी लगभग 300 बुजुर्ग मरीजों को एक पानी की बोतल, जूस व बिस्कुट के पैकेट आदि वितरित किए गए।
इस मौके पर हिन्दूराव अस्पताल से वरिष्ठ नागरिक सम्मान ओपीडी के नोडल अधिकारी डॉ. एस. के. प्रसाद, आई विभाग से डॉ. अनुराग आनन्द व डॉ. नेहा कुमारी मेडिकल कॉलेज से अस्सिस्टेंट प्रोफेसर, डॉ. मनीषा चंदेला के साथ-साथ यूएचआईंडी विभाग की ओपीडी इंचार्ज सुचित्रा यादव का शॉल पहनाकर स्वागत भी किया गया। इस अवसर पर जम जम फाउन्डेशन के अध्यक्ष शमीम अहमद खान, सचिव मौहम्मद कादिर, कोषाध्यक्ष जहीर आलम सहित शिक्षाविद नीटू नैन, अनिल कुमार गुप्ता, एडवोकेट रोहित अग्रवाल मौजूद रहे।
सुहेल अंसारी, अब्दुल खालिक, शोएब सैफी, श्रीमती मानसी सिंह, श्री सुमेर सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित हुए
जम जम फाउन्डेशन के अध्यक्ष शमीम अहमद खान ने हिन्दूराव अस्पताल में वरिष्ठ नागरिक सेवा स्टॉल लगाने की अनुमति देने के लिए अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आनन्द प्रकाश अति चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रेनू पाठक व सीएमओ (अस्पताल प्रशासन) डॉ. रेखा जैन का आभार भी जताया
शमीम अहमद खान ने बताया की हिन्दूराव अस्पताल के ओपीडी ब्लॉक में मरीजों के लिए पीने के पानी की कोई भी सुविधा नही होने के कारण यहाँ इलाज के लिए आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और आजकल तो गर्मी का मौसम भी है ऐसे में बुजुर्ग लोगों के लिए जम जम फाउन्डेशन ने एक वरिष्ठ नागरिक सेवा स्टॉल लगाकर उन्हें पानी,जूस,बिस्कुट आदि वितरित किए है ताकि इस गर्मी के मौसम में बुजुर्ग मरीजों और उनके तीमारदारों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नही करना पड़े।