हरियाणा

2 रक्तदान शिविरों में कुल 72 यूनिट रक्त एकत्रित

टीम एक्शन इंडिया
सोनीपत: जैसा कि विदित है गर्मी में अधिकतर ब्लड सेंटरों में जीवन दायिनी रक्त की भारी कमी रहती । इन दिनों माँ भारती रक्तवाहिनी की टीम लगातार रक्तदान शिविरो का आयोजन करवा कर खून की इस कमी को दूर करने का भरपूर प्रयास कर रही है जिसके फलस्वरूप रविवार को गाँव मुकीमपुर व गाँव कुण्डल में रक्तदान शिविरो का आयोजन करवाया । मुकीमपुर के सरकारी स्कूल में नागरिक अस्पताल की रक्तकोष टीम ने 31 यूनिट रक्तदान करवाया व कुण्डल गांव के सरकारी स्कूल में पीजीआई खानपुर की रक्तकोष टीम ने 41 यूनिट रक्तदान करवाया ।

कुण्डल गाँव मे प्रधान ग्रुप , राणा ग्रुप व वरदान अस्पताल के सहयोग से शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ । वही दूसरी तरफ मुकीमपुर गाँव के युवाओं का अच्छा प्रयास रहा । संस्था के प्रधान विपिन कुमार गौड़ ने बताया कि दोनों गांवो में युवाओं का व हमारे सहयोगियों के सफल प्रयासों की वजह से जरूरत के समय 72 रक्तदाताओ के रक्तदान करने से लगभग 200 मरीजो का जीवन बचाया जा सकेगा ।

शिविर में समाज सेवी सन्दीप पारासर कंवाली, सन्दीप खटक व अनिल भारद्वाज ने पहुच कर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया । वरदान अस्पताल से डॉक्टर विकास राणा ने बताया कि जीवन बचाने के लिए हमे गर्मी सर्दी नही देखनी चाहिए । हर वक्त हमे रक्तदान कर मरीजो के जीवन रक्षा हेतु 3 माह में रक्तदान करते रहना चाहिए ।

मुकीमपुर से दीपक अंतिल व डॉक्टर विकास ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर रक्तदान शिविरो में प्रधान ग्रुप से विकास उर्फ विक्की , राणा ग्रुप से हिमांशु राणा , राहुल राणा , लोकेश राणा सहित माँ भारती रक्तवाहिनी से सुमेर सरोहा ,तरुण ,सुधीर ,प्रदीप बंसल अंकित त्यागी ,राहुल राणा ,पवन दहिया ,प्रमोद नैना ,राहुल भारद्वाज , नीरज, सोमप्रकाश ,अनिल जमदग्नि आदि मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button