अन्य राज्यबिहार
बड़ागांव में एक दर्दनाक हादसा- कुएं में जहरीली गैस का कहर, तीन लोगों की दर्दनाक मौत
बांदा
जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के बड़ागांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। रविवार को एक कुएं में गिरी चप्पल निकालने के प्रयास में तीन लोग जहरीली गैस के संपर्क में आकर बेहोश हो गए। घटना के तुरंत बाद एसडीएम बेबरू मौके पर पहुंचे और बेहोश लोगों को बाहर निकाला गया। तीनों को ट्रामा सेंटर भेजा गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। दुर्भाग्य से, इलाज के दौरान तीनों ने दम तोड़ दिया। इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की जा रही है और इस घटना ने कुओं में सुरक्षा मानकों की कमी को एक बार फिर उजागर किया है।