मॉडल टाउन में चलाया गया एक पेड़ मां के नाम अभियान: असड़ी
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री के एक पेड़ मां के नाम के आह्वान पर पेड़ लगाने का कार्यक्रम मॉडल टाऊन विधानसभा क्षेत्र के अंतगर्त आने वाले मॉडल टाउन वार्ड नंबर-68 स्थित डीटीसी कॉलोनी के पार्क में किया गया।
प्लांटेशन से ही खत्म होगा प्रदूषण: इस मौके पर हरीश ने कहा कि प्रधानमंत्री के आवाह्न पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम गंभीरता से लगाए और प्रधानमंत्री के आवाह्न को सार्थक करें, ताकि दिल्ली गैस का चैंबर न बने। इसके साथ ही पानी की कमी, प्रदूषण का खात्मा भी प्लांटेशन से ही संभव है। कई लोगों ने साथ मिलकर रोपित किए पेड: इस मौके पर स्थानीए निगम पार्षद विकेश सेठी, मंडल अध्यक्ष सुभाष असड़ी, चांदनी चौक जिला पूर्वांचल व किसान मोर्चा प्रभारी हरीश असड़ी, रश्मिी बजाज, दीपचंद, शिव चरण योगी,शैफाली मनचंदा, मनी असड़ी बहल, संजना, लज्जा राम साहू, अजय मोंगा, संजय मित्तल, नवीन कौशिक, दिव्यांशी गुप्ता, मंजू अग्रवाल, विकास गुप्ता सहित सभी लोगों ने एक-एक पेड़ अपनी मां के नाम रोपित किए।
वहीं पार्षद विकेश सेठी ने कहा कि पीएम मोदी के एक पेड मां के नाम लगाने का उद्देश्य यही है कि दिल्ली सहित अन्य
राज्यों मे धीरे-धीरे प्रदुषण बढ़ता जा रहा है, जिसमें कि राजधानी दिल्ली तो गैस का चैंबर में तब्दील हो चुकी है, जिसका एक बडा कारण है कि सुविधाओं के नाम पर दिल्ली में जंगल की जंगल साफ किए जा रहे है जिसकी वजह से दिल्ली प्रदूषण की मार झेल रही है।
प्रदूषण को जड़ से खत्म करने का बस एक ही मार्ग है ज्यादा से ज्यादा पेड-पौधे लगाए।