जोरों-शोरों से चलाया गया एक पेड़ मां के नाम अभियान: जैन
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति पखवाड़ा के अंतर्गत मॉडल टाउन वार्ड स्थित माता अहिल्याबाई होल्कर पार्क डीटीसी कॉलोनी में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय निगम पार्षद सहित इलाके के विभिन्न समाज सेवियों व भाजपा के कई पदाधिकारियो सहित कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण किया।
कार्यक्रम के दौरान मॉडल टाउन वार्ड नंबर-68 से निगम पार्षद विकेश सेठी, नरेंद्र गुप्ता, मंडल अध्यक्ष सुभाष असडी, भाजपा नेता हरीश असडी, ज्वाहर ठक्कर, सुशील शर्मा, विकास गुप्ता, अंकित सेठी, एससी योगी, रश्मिी बजाज, मनी असडी बहल, श्वेता जैन, मंजू अंग्रवाल, संजना, दिव्यांशी गुप्ता, गीता, बीना बहल, पुष्पा रानी, सोनिया, कुमारी कुसुम, संगीता मौंगा सहित चांदनी चौक जिला से कई पदाधिकारियों ने एक साथ कई पौधेरोपित किए।
इस मौके पर भाजपा नेत्री श्वेता जैन ने कहा कि एक पेड मां के नाम अभियान पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को भी सशक्त बनाएगा इसके साथ ही पर्यावरण को हरा-भरा बनाने व मातृत्व और माताओं के योगदान को भी सम्मानित कर रहा है।
प्रधानमंत्री के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित और हरा-भरा बनाना। प्रत्येक पेड़ को एक मां के नाम समर्पित करके माताओं के योगदान और त्याग को सम्मानित करना है। हरीश असडी ने बताया कि पॉल्यूशन के बढ़ते खतरे से हम सभी वाकिफ हैं और हर कोई अपने-अपने स्तर से इसे कम करने के प्रयास में लगा हुआ है। तो इसी में एक योगदान हम दे सकते हैं अपने आसपास पौधे लगाकर जो हरियाली बढ़ाने के साथ प्रदूषण को कम करने में भी बेहतर है।