रेत से भरे खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई और ट्रक का इंजन जला
टीम एक्शन इंडिया
सोनीपत: सिविल हस्पताल के पास बिल्डिंग मटेरियल मार्किट में रेत से भरे खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते ट्रक धु- धू करके जलने लगा ! फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पंहुचकर आग पर काबू किया तब तक ट्रक का इंजन पूरी तरह जल चुका था
शनिवार को सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन मोके पर पंहुचे और फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को फोन करके गाड़ी बुलाई े ट्रक मालिक विकास ने बताया की सुबह ट्रक धोकर खड़ा किया था की दस मिनट बाद ही आग लग गई े आग इतनी भयंकर थी की हमने रेत भी फेंका परन्तु आग काबू में नहीं आय विकास ने बताया कि उसकी एक गाड़ी पहले ही चोरी हो चुकी है और यह गाड़ी भी पलट गई थी, दस दिन पहले ही ठीक होकर आयी थी
कामी रोड पर ड्रेन नंबर 6 की पटरी टूटने से ऋषिकुञ्ज एक्सटेंशन कॉलोनी में पानी भरने से कॉलोनी वासियों का घर से निकलना मुश्किल हो गया े भाजपा नेता राजीव जैन ने पार्षद हरी सैनी के साथ मुवायना किया और नगर निगम के अधिकारियों से समस्या का हल करने का निर्देश दिया अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि आज रात को बहालगढ़ पूल के निचे से पानी खोल दिया जायेगा, इसके बाद समस्या हल हो जाएगी
राजीव जैन पिछले 15 दिनों से सीवेरज बंद होने की शिकायत मिलने पर देवरु रोड की ऋषि कुञ्ज की कॉलोनी गली नंबर 2 में पहुंचे और नगर निगम से गाड़ी मंगवाकर सफाई शुरू करवाई शिव कॉलोनी गली नंबर नो में बिजली की समस्या का समाधान भी बिजली वितरण निगम के अधिकारीयों को बुलाकर कॉलोनी में जगह उपलब्ध करवाने पर नया ट्रांसफार्मर लगवाने का आश्वासन दिया।