अन्य राज्यमध्य प्रदेश
जबलपुर में पिकनिक मना कर लौट रहे एक युवक युवती बाइक सहित नदी में बहे, हुई मौत
जबलपुर
मध्य प्रदेश के जबलपुर में पिकनिक मना कर लौट रहे एक युवक युवती बाइक सहित नदी में बह गए, जिसके चलते युवती की पानी में डूबने से मौत हो गई। तो वहीं स्थानीय लोगों ने किसी तरह युवक को रेस्क्यू करके बचा लिया। बताया जा रहा है कि युवक, युवती बरगी से पिकनिक मनाकर लौट रहे थे। तभी गौर चौकी अंतर्गत बारहा के पास उनकी बाइक एक अन्य बाइक से टकराई और युवक, युवती बाइक सहित नदी में बह गए।
जैसी ही युवक-युवती बाइक सहित नदी में गिरे, वहां के स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की। लेकिन गांव वालों ने किसी तरह युवक को तो बचा लिया। लेकिन युवती बहते हुए आगे निकल गई, जिसके शव को गोताखोर और पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया। वहीं घटना के बाद मृत युवती के परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है।