
आप ने हरियाणा लोकसभा क्षेत्रों के अध्यक्षों की घोषणा की
चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (आप) ने संकेत दे दिए हैं कि अगले साल होने वाला लोकसभा (Lok Sabha) चुनाव पूरी गंभीरता के साथ लड़ेगी. प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने लोकसभा (Lok Sabha) क्षेत्र बाइज अपने संगठन को मजबूत करके खड़ा कर लिया है. गुरुवार (Thursday) को लोकसभा (Lok Sabha) क्षेत्रों के अध्यक्षों व अन्य पदाधिकारियों की घोषणा कर दी गई है.
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. संदीप पाठक ने गुरुवार (Thursday) को चंडीगढ़ (Chandigarh) में लोकसभा (Lok Sabha) क्षेत्रों के अध्यक्षों की नियुक्ति की घोषणा की. इस संबंध में पार्टी ने अपनी जारी सूची में बताया कि आदर्श पाल सिंह अंबाला लोकसभा (Lok Sabha) क्षेत्र के अध्यक्ष होंगे.
इसके अलावा सत्यनारायण यादव को भिवानी लोकसभा (Lok Sabha) क्षेत्र, राजिंदर शर्मा को फरीदाबाद (faridabad) , मुकेश डागर को गुरुग्राम, पवन फौजी को हिसार (Hisar) लोकसभा (Lok Sabha) क्षेत्र, दलविंदर सिंह चीमा को करनाल, सुमित हिंदुस्तानी को कुरूक्षेत्र, महाराज सिंह को रोहत, कुलदीप गदराना को सिरसा तथा देवेंद्र गौतम को सोनीपत लोकसभा (Lok Sabha) क्षेत्र का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसी के साथ ही पार्टी ने लोकसभा (Lok Sabha) क्षेत्र स्तर पर उपाध्यक्ष, महासचिव तथा संयुक्त सचिव स्तर के पदाधिकारियों की नियुक्तियां की हैं.