![](https://actionindialive.com/wp-content/uploads/2022/11/fddfgfgdfgdffhtf.jpg)
आप-भाजपा ने दिया जनता को धोखा: मिथलेश
‘कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सभी के हित में कार्य करती है, इसलिए सभी कांग्रेस का साथ दे’
नई दिल्ली/ टीम एक्शन इंडिया
धीरपुर वार्ड से कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी मिथलेश सुरेन्द्र मलिक ने क्षेत्र में जनसंपर्क कर लोगों का आशीर्वाद लिया। आपको बता दें कि मिथलेश सुरेन्द्र मलिक क्षेत्र में जहां पर भी जनसंपर्क के लिए जा रही है, वहां पर जनता का उन्हें खूब प्यार दे रही है। मिथलेश का कहना है कि जनता आम आदमी पार्टी और भाजपा के कार्यों से खुश नहीं है। दोनों ही पार्टियों ने लोगों को ठगा है।
आम आदमी पार्टी व भाजपा ने जनता को ठगने का कार्य किया: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता से जो सभी वादे किये थे। वह एक भी पूरे नहीं हुए है। जिसके चलते दिल्ली की जनता को कई परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। जनता आम आदमी पार्टी व भाजपा को कोस रही है। आप राज में धरातल पर नहीं नजर आ रहा विकास: आम आदमी पार्टी ने सत्ता में आने के लिए वादे तो कई किये लेकिन कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ है। आज आप राज में होल्डिंग में तो विकास नजर आ रहा है लेकिन धरातल पर विकास हो ही नहीं रहा है। जिस कारण से लोग परेशान हो रहे है और जनता आम आदमी पार्टी के कार्यों से संतुष्ट नहीं है।
आप मेरा समर्थन करें, मैं करके दिखाऊंगी क्षेत्र का विकास: कांग्रेस प्रत्याशी मिथलेश मलिक ने जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि आप मेरा समर्थन करें, मैं आप सभी से वादा करती हूं कि मैं क्षेत्र में विकास करके दिखाऊंगी।