
अन्य राज्यपंजाब
फगवाड़ा में आप पार्टी ने मारी बाजी, मिला नया मेयर
पंजाब
फगवाड़ा मेयर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। फगवाड़ा में आप ने बाजी मारी है। फगवाड़ा में आप ने रामपाल उप्पल को मेयर चुना है और सीनियर डिप्टी भी आप पार्टी का ही बना है। सीनियर डिप्टी मेयर तेजपाल बसरा और डिप्टी मेयर विपिन सूद को बनाया गया है।
बता दें कि फगवाड़ा में कुल 50 वार्ड थे। कांग्रेस के पास 20 काउंसलर, आप के पास 17, बसपा के पास 3, शिरोमणि अकाली दल के पास 3, भाजपा के पास 3, आजाद के पास काउंसलर 4 थे। बता दें इससे पहले अमृतसर में भी आम आदमी पार्टी का मेयर बनाया गया है।




