राजनीतिक
स्वाति मालीवाल को राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाएगी AAP
नई दिल्ली
दिल्ली में राज्यसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने तीनों उम्मीदवार के नाम तय कर लिए हैं। 'आप' ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को प्रमोट करने का फैसला किया है। मालीवाल को पहली बार राज्यसभा भेजने के लिए नामित किया गया है। स्वाति के अलावा संजय सिंह और एनडी गुप्ता को लगातार दूसरी बार राज्यसभा भेजने के लिए उम्मीदवार बनाया गया है।
आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) ने शुक्रवार को तीनों नामों पर अपनी मुहर लगाई। दिल्ली में राज्यसभा की तीन सीटों पर 19 जनवरी को चुनाव होना है। नामांकन की प्रक्रिया 3 जनवरी को शुरू हो चुकी है। राज्यसभा के मौजूदा तीनों सांसदों का कार्यकाल 27 जनवरी को खत्म हो रहा है।