हरियाणा

फतेहाबाद: यूपीएससी में 12वें रैंक की खुद अभिनव को नहीं थी उम्मीद

फतेहाबाद: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित परिणाम से फतेहाबाद जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है. मूल रूप से जिले के गांव गोरखपुर के रहने वाले अभिनव सिवाच ने इस परीक्षा में 12वीं रैंक हासिल कर शानदार उपलब्धि हासिल की है. अभिनव का कहना है कि इस रैंक की उसे खुद उम्मीद नहीं थी.

अभिनव सिवाच ने ये कामयाबी यूपीएससी के तीसरे प्रयास में हासिल की है. वे फिलहाल दिल्ली में दिल्ली में एसडीएम हैं. इससे पहले टोहाना में नायब तहसीलदार भी रहे चुके हैं. उनका परिवार फिलहाल हिसार और गुरुग्राम में रह रहा है. उनके पिता सतबीर सिवाच फिलहाल गुरुग्राम में डीईटीसी हैं. संघ लोक सेवा आयोग ने सितंबर 2022 में ली गई लिखित परीक्षा और जनवरी 2023 में हुए पर्सनैलिटी टेस्ट का परिणाम जारी कर दिया है. इस परिणाम में फतेहाबाद के गांव गोरखपुर के अभिनव सिवाच ने 12वां स्थान हासिल किया है. 933 प्रतिभागियों ने परीक्षा दी थी.

अब रैंक के अनुसार सभी प्रतिभागियों को आईएएस-आईएफएस, इंडियन पुलिस सर्विस व सेंट्रल सर्विस ग्रुप ए और बी की सर्विस दी जाएगी. परिवार से मिली जानकारी के अनुसार अभिनव सिवाच ने बीटेक और एमबीए करने के बाद वर्ष 2018 में कोलकाता में मल्टीनेशनल कंपनी जॉइन की. यहीं से उसने अपने करियर की शुरुआत की थी. वे कंपनी में सलाहकार थे. इस कंपनी में वे 35 लाख रुपए का वार्षिक पैकेज ले रहे थे. 3-4 साल पहले यूपीएएसी की तैयारी के चलते उन्होंने यह नौकरी छोड़ दी थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button