टायर फटने से बाराती वाहन पलटी, दो की मौत

रामानुजगंज। एएनएन (Action News Network)
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला अंतर्गत रामानुजगंज के रामचंद्रपुर रोड स्थित टकिया मोड़ के निकट गुरुवार सुबह एक बाराती वाहन पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार अन्य बुरी तरह से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम बरवाही के मोहम्मद आसीन के पुत्र तौहीद रजा का बरात जरही थाना डंडई झारखंड 11 मार्च को गया था, जहा से गुरुवार सुबह वापस लौट रहा था।
इसी दौरान सफारी वाहन का टायर टकिया मोड़ के पास फट गया। इससे वाहन में सवार दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में ग्राम आनंदपुर के खुर्शीद (22), हसबुल्ला (25) शामिल हैं। वहीं ग्राम बरवाही के नकीब अंसारी (27) व आनंदपुर के बिलाल अंसारी (28), कुदुस ( 25) घायल हो गए हैं। जिन्हें तत्काल रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची एसआई अश्वनी पांडे, प्रधान आरक्षक विकास कुजूर सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचकर पंचाना के साथ आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।