संबलपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास कर्नाटक की बस पलटी, यात्री हुए घायल

धमतरी । Action India News
जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर दूर ग्राम संबलपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास शुक्रवार सुबह कर्नाटक की बस पलट गई। बस में 20 से 25 लोग सवार थे। सूचना पर मौके पर धमतरी से संजीवनी 108 गाड़ी पहुंची। दो घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। बाकी लोगों का भी प्राथमिक उपचार करने के बाद छोड़ दिया गया।
अर्जुनी थाना प्रभारी उमेंद्र टंडन ने बताया कि बेंगलुरु की एक कंपनी में 25 मजदूर परिवार काम कर रहे थे। सभी एक साथ उत्तरप्रदेश के लिए गुरुवार छह अगस्त को बेंगलुरू से बस क्रमांक केए 20 सी 4097 में सवार होकर रवाना हुए।
बस में 10 बच्चों समेत 30 लोग सवार थे। वहीं शुक्रवार को सुबह करीब 7 बजे संबलपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास बस को किनारे करने के दौरान वाहन चालक को झपकी आई और बस सड़क किनारे गीले स्थान में पलट गई।
वाहन की गति धीमी होने के कारण लोगों को गंभीर चोट नहीं आई है। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ा दिया गया। बस चालक के पास उत्तरप्रदेश जाने का परमिट भी है।