हरियाणा

फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार

टीम एक्शन इंडिया
पानीपत/कमाल हुसैन
सीआईए टू पुलिस टीम ने नशा तस्करी के मामले में जेल में बंद आरोपी की जमानत के लिए फर्जी मेडिकल सर्टीफिकेट बनाने वाले आरोपी को रविवार देर शाम यूपी के बुढाना से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान संजय निवासी शामली यूपी के रूप में हुई। सीआईए टू कार्यकारी प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि सीआईए टू पुलिस टीम ने 10 मार्च 2023 को कुटानी रोड पर सेट्रो कार सवार नशा तस्कर आरोपी रमेश निवासी डाबर कॉलोनी को 45 किलो 400 ग्राम गांजा पत्ती सहित गिरफ्तार किया था।

आरोपी ने उक्त गांजा आरिफ निवासी मंदवाडा मुजफ्फरनगर यूपी से 2.25लाख रुपए में खरीदकर लाने बारे स्वीकारा था। पुलिस टीम ने थाना किला में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर नशा सप्लायर आरोपी आरिफ को यूपी के कैराना से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर वहा से न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया था। सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि कुछ दिन बाद आरोपी आरिफ के छोटे भाई आरिज ने कोर्ट में आरिफ का मेडिकल सर्टिफिकेट लगा जमानत के लिए अर्जी लगाई थी।

जांच में मेडिकल सर्टिफिकेट फर्जी पाए जाने पर पुलिस ने दर्ज मामले में धोखाधड़ी की धाराएं इजाद कर जुलाई 2023 में आरोपी आरिज को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी ने फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट संजय निवासी नौ कुआ रोड शामली यूपी से 9 हजार रुपए में बनवाने बारे स्वीकारा था। पुलिस ने आरोपी आरिज को माननीय न्यायालय में पेश कर जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद आरोपी संजय की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया सीआईए टू पुलिस टीम ने रविवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर आरोपी संजय को यूपी के बुढाना से गिरफ्तार किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button